Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah: छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शोज में से एक है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। लंबे समय से चले आ रहे इस सिटकॉम ने हाल में ही 3200 एपिसोड्स पूरे किये हैं। पिछले करीब 13 सालों से दर्शकों को खिलखिलाकर हंसने पर मजबूर करने वाले इस धारावाहिक के सभी कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है।

इतने वर्षों से कई उपलब्धियां हासिल कर चुके इस सीरियल की खास बात ये है कि इसे देखने से लोगों का मनोरंजन तो होता ही है, साथ ही सामाजिक ज्ञान भी हासिल होता है। पिछले काफी सालों से टीआरपी लिस्ट में शामिल इस सीरियल की स्टारकास्ट की सैलरी काफी अधिक है। जानिये –

जेठालाल: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। शुरुआत से ही सीरियल का हिस्सा रहे हैं दिलीप जोशी जो सीरियल में जेठालाल की भूमिका में नजर आते हैं। शो के लीड एक्टर दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए करीब 1.50 लाख रुपये फीस मिलती है।

टप्पू: इस सीरियल की जान है टप्पू सेना जो शुरुआत से ही लोगों का मनोरंजन करते आ रही है। इस ग्रुप के सभी बच्चे अब बड़े हो चुके हैं। टप्पू सेना के सेनापति टप्पू की भूमिका में नजर आते हैं राज अनादकट। साल 2017 से सीरियल का हिस्सा रहे राज को एक एपिसोड के लिए करीब 50 से 55 हजार रुपये मिलते हैं।

दयाबेन: सीरियल की सेकेंड लीड दिशा वकानी फिलहाल सीरियल का हिस्सा नहीं हैं। साल 2017 में उन्होंने मैटरनिटी लीव लिया था जिसके बाद वो शो में नजर नहीं आईं। बता दें कि उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पडिया के साथ सात फेरे लिए। साल 2017 में उन्होंने एक बेटी को भी जन्म दिया। दया बेन के रोल से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकीं दिशा वकानी की सैलरी तब 1.2 लाख पर एपिसोड थी।

बबीता जी: सीरियल में जेठालाल और बबीता जी की प्यारी बातें दर्शकों को हंसाती भी हैं और लुभाती भी हैं। बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। सीरियल में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली ये एक्ट्रेस बतौर फीस एक एपिसोड के लिए 60 हजार रुपये लेती हैं।

चंपकलाल: जेठालाल के पिता चंपकलाल की भूमिका निभाते अमित भट्ट नजर आते हैं। रियल लाइफ में कम उम्र के अमित सीरियल में बूढ़े व्यक्ति का किरदार अदा कर रहे हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट असल में दिलीप जोशी से भी छोटे हैं। खबरों के अनुसार एक एपिसोड के लिए अमित 70 से 80 हजार रुपये मिलते हैं।