‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने टीवी की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। यह शो पिछले 13 साल से फैन्स का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर किरदार चाहे जेठालाल हो या फिर बापूजी, दयाबेन हों या फिर बबीताजी हर कोई अपने खास अंदाज से लोगों को दीवाना बना देता है। भले ही ‘तारक मेहता’ शो में कलाकारों के पास कोई अपना वाहन नहीं है। लेकिन असल जिंदगी में शो की कास्ट लग्जरी गाड़ियों की शौकीन है।

जहां दिशा वकानी के पास 80 लाख की लग्जरी गाड़ी मौजूद है, वहीं शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट भी 23 लाख की गाड़ी से चलते हैं।

दिशा वकानी: टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दिशा वकानी के पास कई गाड़ियां मौजूद हैं। इनमें से उनके पास सबसे ज्यादा महंगी ऑडी Q7 मौजूद है, जिसकी कीमत 82.44 लाख रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा वकानी हर महीने करीब 15-20 लाख रुपये कमा लेती हैं और उनकी कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है।

दिलीप जोशी: ‘तारक मेहता’ शो में दिलीप जोशी जेठालाल की भूमिका में नजर आते हैं। इस शो से एक्टर शुरुआत से ही जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी के पास ऑडी Q7 के साथ ही टोयोटा इनोवा गाड़ी भी मौजूद हैं, टोयोटा की कीमत करीब 14 लाख रुपये है, वहीं ऑडी 80 लाख से ऊपर की है। वह अक्सर सेट पर अपनी टोयोटा इनोवा गाड़ी से आते हैं।

मुनमुन दत्ता: शो में कृष्णन अय्यर की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के पास दो गाड़ियां मौजूद हैं। उनके पास इनोवा क्रिस्टा और स्विफ्ट डिजायर मौजूद हैं।

भव्य गांधी: ‘तारक मेहता’ में पुराने ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले एक्टर भव्य गांधी भी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास 47 लाख की ऑडी मौजूद है। भव्य गांधी यूं तो शो को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि वह अन्य फिल्मों और शो में फिलहाल नजर आ रहे हैं।

अमित भट्ट्: ‘तारक मेहता’ में बापूजी का रोल प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट के पास 23 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा मौजूद है।