शुरुआत से ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है। फैंस हमेशा ही अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हर तरह के किरदारों से भरा यह शो हर उम्र के लोगों को पसंद है। जेठालाल और दयाबेन के अलावा इस शो के बाकी एक्टर्स की भी लोकप्रियता कम नहीं है। शो में अंजलि तारक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि अंजली भाभी का रोल नेहा मेहता कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा एक्टिंग करियर को छोड़कर कुछ समय के लिए फिल्म मेकिंग कोर्स के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं और लौटकर वापस आने के बाद तारक मेहता शो का हिस्सा बनीं। आइए जानते हैं अंजली भाभी यानि नेहा मेहता की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

तारक मेहता शो में कितनी है नेहा मेहता की फीस: रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा मेहता इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए 35 से 40 हज़ार के आसपास फीस लेती हैं। बता दें कि वह महीने में सिर्फ 15 दिन ही शूटिंग करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा Audi और BMW जैसी महंगी कारों की मालकिन हैं।

नेहा ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स किया है: बता दें कि नेहा मेहता गुजरात की रहने वाली हैं और उन्होंने परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स और ड्रामा में डिप्लोमा किया है। उनके पिता एक फेमस लेखक हैं और उन्हीं की वजह से नेहा ने एक्टिंग करने का काम भी शुरू किया है। इतना ही नहीं नेहा एक अच्छी डांसर भी हैं और भरतनाट्यम में माहिर हैं। नेहा का काफी पहले से ही थियेटर से जुड़ाव रहा है।

कई टीवी शोज में भी किया है काम: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा ने कई साल गुजराती थिएटर में काम किया है। इसके अलावा वह सबसे पहले टीवी शो ‘डॉलर बहू’ में नजर आईं थीं। उसके बाद उन्होंने ‘भाभी’ में काम किया था। इस सीरियल में नेहा ने एक साल काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘रात होने को है’ और ‘देस में निकला होगा चांद’ जैसे सीरियल में भी काम किया, लेकिन तारक मेहता शो से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।