बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। एनडीए और महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरे जोर लगा दिए हैं। चुनाव से ठीक पहले भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सुशील कुमार मोदी काफ़ी समय‌ से बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं। राजनीतिक जीवन के अलावा सुशील कुमार मोदी का निजी जीवन भी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने जेसिस जार्ज से प्रेम विवाह किया है। जेसिस जार्ज रोमन कैथोलिक ईसाई हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मुंबई से दिल्ली लौटते वक्त जेसिस जार्ज से मुलाकात हुई थी। उस वक्त सुशील कुमार मोदी पटना विश्वविद्यालय के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सक्रिय सदस्य थे। इसी ट्रेन में इतिहास से पीएचडी कर रहीं जेसिस जार्ज एक ट्रिप पर कश्मीर जा रही थीं।  ट्रेन में सुशील कुमार मोदी की जेसिस जार्ज से मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया।

सुशील कुमार मोदी ने लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू में बताया था, ‘वो मुंबई में एक स्कूल में पढ़ाती थीं और हम लोग ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। मैं एबीवीपी के काम से मुंबई से लौट रहा था और वो उसी कोच में उपर के बर्थ पर थीं, वो कश्मीर जा रही थीं किसी बर्ड वाचिंग प्रोग्राम के लिए। 36 घंटे की इसी लंबी यात्रा में दोनों का परिचय हुआ और फिर बातचीत बढ़ती चली गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।’

 

अटल बिहारी वाजपेयी भी पहुंचे थे शादी में- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की शादी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी पहुंचे थे। सुशील मोदी ने इंटरव्यू में बताया था,’ अटल जी से मेरा ज्यादा परिचय नहीं था। मैंने शादी के लिए अटल जी को पोस्टकार्ड डाल दिया, यह सोचकर नहीं डाला था कि वो शादी में आएंगे।’

सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा, ‘मैं तो आश्चर्यचकित हो गया जब अटल जी का जवाब आया कि मैं आपकी शादी में आ रहा हूं। ‘ इतना ही नहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी के बाद मंच से सुशील कुमार मोदी को भाजपा में काम करने के लिए आमंत्रित किया था। अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा संघ के बड़े पदाधिकारी नानासाहेब देशमुख, भाऊराव देवरस भी शादी में मौजूद रहे।

घरवालों ने विवाह का नहीं किया था विरोध- सुशील कुमार मोदी ने बताया था कि उनके घरवालों ने अंतर-धार्मिक विवाह पर कोई ऐतराज नहीं किया था। वो (परिवार वाले) तो बस यही चाहते थे कि मैं शादी कर लूं। इस मामले में घर के लोग प्रगतिशील थे।