गर्मी के मौसम में बालों में होने वाली परेशानियां बेहद परेशान करती हैं। तेज धूप और गर्मी के कारण बालों में नमी और चिपचिपाहट रहती है। इस मौसम में बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं। स्कैल्प पर नमी की वजह से हेयर फॉल का खतरा बढ़ने लगता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी खुजली से होती है। सिर में बार-बार खुजलाने से बाल गिरने लगते हैं। तेज गर्मी के संपर्क में आने से आपके बालों के केराटिन स्ट्रैंड्स का आकार बदल जाता है।

गर्मी में धूल और गंदगी स्कैल्प पर जमने लगती है तो डैंड्रफ की समस्या परेशान करने लगती है। ज्यादा पसीना स्कैल्क को ऑयली बनाता है और स्कैल्प के पोर्स खुलने लगते हैं। इस मौसम में बालों को होने वाली परेशानी से बचने के लिए किचन में मौजूद कुछ मसाले बेहद असरदार साबित होते हैं। किचन में मौजूद सौंफ और धनिया ऐसे मसाले हैं जिनका इस्तेमाल अगर बालों पर किया जाए तो स्कैल्प को कूल रखा जा सकता है, साथ ही गर्मी में हेयर फॉल से भी बचाव किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इस हेयर टॉनिक को घर में कैसे तैयार करें।

सामग्री:

  • सौंफ का पानी
  • धनिया का पानी
  • आधा खीरा
  • एलोवेरा जेल
  • मुट्ठी भर ताजे हरे धनिया के पत्ते
  • एसेंशियन ऑयल अपनी पसंद के मुताबिक
  • स्प्रे बोतल

गर्मी में स्कैल्प को कूल रखने के लिए कैसे तैयार करें ये हेयर टॉनिक:

गर्मी में स्कैल्प की परेशानी को दूर करने के लिए आप एक कांच के बर्तन में एक चम्मच सौंफ डालकर उसे एक कप पानी से भिगो दें। दूसरे कांच के बर्तन में एक चम्मच धनिया के बीज डालकर एक कप पानी से भिगो दें। इन दोनों मसालों को पूरी रात भिगों दें और अगले दिन उन्हें छान लें।

अब एक मिक्सिंग जार में 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल,6-7 टुकड़े खीरे के,मुट्ठी भर फ्रेश धनिया के पत्ते,भिगोए हुई सौंफ और धनिया के बीज वाला पानी और एक विटामिन ई कैप्सूल को इस जार में मिला दें और उसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें। पेस्ट को ग्राइंड करने के बाद मलमल के कपड़े में इसे छान लें। छानने के बाद जो लिक्विड बचता है उसमें पेपर मिंट ऑयल की कुछ बूंदे डाल दें और अच्छे से मिक्स करें। इस लिक्वड को किसी स्प्रे की बोतल में भर दें। इस लिक्विड को ज्यादा कूल करने के लिए आप इसे रेफ्रीजेटर में भी रख सकते हैं।

इस लिक्विड स्प्रे का बालों पर कैसे इस्तेमाल करें:

इस लिक्विड स्प्रे का बालों पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को दो हिस्सों में बांट लें। अब इस हेयर टॉनिक को बालों पर स्प्रे करके हल्के हाथों से मसाज करें। 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करने से ये स्प्रे स्कैल्प पर पूरी तरह से मिल जाएगा। अब मसाज के बाद टॉवल से बालों को कवर कर लें ताकि इस टॉनिक से कपड़े खराब होने का डर नहीं रहें। इस टॉनिक को बालों पर आधे से एक घंटे तक लगाएं। बालों को वॉश करने के लिए आप ठंडे पानी से वॉश करें। याद रखे बालों को पानी से वॉश करने के बाद बालों पर शैंपू का इस्तेमाल नहीं करें।