Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के नाम से हर कोई परिचित है, भोजपुरी सिने जगत में इस एक्ट्रेस की फिल्मों व वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। गुजरात से ताल्लुक रखने वाली ये अदाकारा बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थीं। भोजपुरी के अलावा उन्होंने गुजराती व मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। एक इंटरव्यू में काजल ने बताया था कि केवल 11 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मराठी फिल्म में एक्टिंग से की। काजल बताती हैं कि उनके रिश्तेदार परिवार को खूब ताने मारते थे लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। आइए जानते हैं कैसी है काजल राघवानी की लाइफस्टाइल

पापा टीवी पर देखना चाहते थे: कुल 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं काजल बताती हैं कि फिल्मी जगत में उनका आना होगा, ऐसा उन्होंने कभी सोचा नहीं था। लेकिन उनके पापा की दिली तमन्ना थी कि काजल को टीवी पर देख सकें। काजल की मां ने एक बार बताया था कि काजल ने कहीं से भी एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। एक्टिंग के गुर उनमें नैचुरली मौजूद थें।

भोजपुरी फिल्मों में आना था संयोग: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल अदाकाराओं में शुमार काजल का इस क्षेत्र में आने का कोई इरादा नहीं था। भोजपुरी भाषा न आने के बाद भी इस इंडस्ट्री में कैसे आना हुआ इस सवाल के जवाब में काजल कहती हैं कि किसी फोटोशूट के सिलसिले में मुंबई गई थीं जहां उनकी मुलाकात फिल्म निर्माताओं से हुई और उनका चयन हो गया। 2011 में आई फिल्म सुगना से उन्होंने डेब्यू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

खेसारी लाल के साथ कई बार जुड़ चुका है नाम: लगभग पिछले 9 सालों से भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाली इस एक्ट्रेस का नाम कई बार भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ जुड़ चुका है। ये दोनों ही कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और लोगों को इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी बेहद रास आती है। ऐसे में इन दोनों ही कलाकारों को लेकर अफवाह थी कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

एक फिल्म के लिए लेती हैं ये फीस: फिल्मों के साथ ही यूट्यूब वीडियोज में भी धमाल मचाने वाली काजल राघवानी एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपये फीस के तौर पर लेती हैं। यूट्यूब पर उनके कई गानों को 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिलते हैं, यही कारण है कि काजल का स्टारडम दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है।