इन कुछ वर्षों में साड़ी बहुत ट्रेंड में आ गया है। महिलाएं हर पार्टी, फंक्शन या फिर त्योहारों में साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं। यहां तक कि बॉलीवुड की भी कई सेलिब्रिटीज आए दिन साड़ी में दिखती हैं। त्योहारों में खासतौर पर वे साड़ी पहनती हैं। अगर आप भी साड़ी के ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो बॉलीवुड की मदद लें सकती हैं क्योंकि बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज साड़ी को एक फैशनेबल लुक दिया है।

जैसा कि हम सभी को पता है कि सोनम कपूर अहूजा बॉलीवुड की एक फैशन डिवा के रूप में फेमस हैं। हाल ही में, सोनम कपूर अहूजा एक खूबसूरत ब्रिक कलर मोनोक्रोम साड़ी में दिखीं। यह साड़ी Anavila Misra’s के लेटेस्ट फेस्टिव कलेक्शन की थी। इस साड़ी को उनकी बहन रिया ने स्टाइल किया था। साड़ी को उसी कलर की ब्लाउज के साथ पेयर किया गया था और साथ में मैचिंग श्रग और गोल्ड ज्वेलरी।

सोनम का यह लुक काफी एलिगेंट था, लेकिन हॉफ स्लिव्स ब्लाउज के साथ फुल स्लिव्स श्रग थोड़ा अलग सा लग रहा था। मेकअप की बात करें तो वह भी काफी सिंपल सा था। डार्क-विक्ड आईज और न्यूड पालेट में सोनम दिखीं। हेयरस्टाइलिस्ट अल्पा खिमानी ने बालों को एक सिंपल सा लुक लेकर बन बनाया था।

यह कोई राज की बात नहीं है कि सोनम ने अपनी आगे वाली फिल्म के प्रचार के लिए रंग लाल चुना है। लेकिन कोई उस पर विश्वास नहीं कर सकता क्योंकि यह उबाऊ नहीं है। उन्हें हाल ही में रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के सेट पर स्पॉट किया गया था, जिसमें उन्होंने वेदीका एम द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा सेट पहना था।

(और Lifestyle News पढ़ें)