Skincare Tips during Holi: कई लोगों को होली खेलना पसंद होता है लेकिन स्किन प्रॉब्लम्स के डर से रंग खेलने से कतराते हैं। होली के सिंथेटिक रंग न केवल त्वचा को डैमेज करते हैं बल्कि काफी दिनों तक चेहरे से हटते भी नहीं हैं। हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से होली के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप बेझिझक दिल खोलकर होली खेल सकते हैं। आइए जानते हैं इन प्राकृतिक नुस्खों के बारे में –
स्किन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि होली के बाद जब बात स्किन की देखभाल की आती है तो लोगों को प्राकृतिक तत्वों का ही सहारा लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद तत्व न तो स्किन के लिए हार्श होते हैं और न ही हानिकारक। जबकि साबुन में केमिकल्स होते हैं जो चेहरे पर मौजूद रंगों के केमिकल के साथ मिलकर स्किन डैमेज कर सकते हैं।
रंग छुड़ाने के लिए इसका करें इस्तेमाल: 2 चम्मच नींबू के रस को 1 चम्मच दही में मिलाएं। अब जहां से आपको चेहरे के रंग हटाने हैं वहां इस मिश्रण को लगाएं। कुछ देर बाद सादे पानी से नहा लें। इसके अलावा, सूखे संतरे के छिलके और मसूर दाल को साथ में पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर इस चूर्ण को गाढ़ा मिश्रण बनाएं। इसक बाद हल्के हाथों से इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट के बाद फेस धो लें।
हानिकारक केमिकल से बचाव हेतु: हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो चेहरे और पूरे शरीर से रंग निकालने में मददगार है। साथ ही, इसमें त्वचा को निखारने की भी क्षमता है। एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
इस तरह करें चेहरे को मॉइश्चर: रंग निकलने के बाद चेहरे पर ड्रायनेस नजर आने लगती है, इससे बचने के लिए शहद और केले का फेसपैक लगाना चाहिए। ये चेहरे को मॉइश्चराइज करता है। पके केले को मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। आप चाहें तो इसमें एक चम्मच दूध मिला सकते हैं। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।