Tips for Glowing Skin: स्किन को बेहतर बनाये रखने के लिए देखभाल की बहुत जरूरत होती है क्योंकि कोई भी लापरवाही त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में स्किन को कोमल बनाने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ग्लोईंग स्किन की चाहत हर किसी को होती है। पर कई बार स्ट्रेस, मौसम में बदलाव, धूल-मिट्टी और प्रदूषण चेहरे का निखार छीन लेती है। साथ ही, सारे स्किन केयर प्रोडक्ट आपके लिए उपयुक्त हो ये जरूरी नहीं है। कई बार किसी उत्पाद से स्किन डैमेज का खतरा भी रहता है। ऐसे में त्वचा के लिए कुछ घरेलू उपाय भी कारगर साबित होते हैं। आइए जानते हैं कि ग्लोईंग त्वचा के लिए जायफल का कैसे करें इस्तेमाल –

मुलायम व निखरी त्वचा के लिए: त्वचा पर निखार पाने के लिए जायफल बहुत ही कारगर माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स चेहरे को ताजगी से भरपूर और निखारवान बनाए रखते हैं। वहीं, इसमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो कि त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं। इससे स्किन अधिक समय तक जवां बनी रहती है।

कैसे बनाएं फेस पैक: ग्लोईंग स्किन पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे बनाने के लिए आपको जायफल पाउडर, दही और शहद की जरूरत होगी। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं, करीब 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। अंत में ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें।

डेड सेल्स हो जाएंगे दूर: कई बार डल स्किन का कारण डेड सेल्स की अधिकता भी होती है। ऐसे में इनसे निजात दिलाने में भी जायफल का इस्तेमाल कारगर है। जायफल से बना स्क्रब न केवल त्वचा में से डेड सेल्स को बाहर निकालता है, बल्कि स्किन को एक्सफोलिएट कर उसकी चमक को भी बरकरार रखता है।

स्क्रब बनाने का क्या है तरीका: घर पर स्क्रब बनाने के लिए 1 चम्मच जायफल, एक चम्मच शहद, चुटकी भर बेकिंग सोडा, नींबू का रस और लौंग के तेल की कुछ बूंदें लें। अब एक कटोरे में शहद, बेकिंग सोडा और लौंग का तेल डालें। इसके बाद जायफल पाउडर और नींबू का रस भी कटोरे में डालें। सब कुछ को अच्छे से मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। 5 से 10 मिनटों के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।