आज के समय में हर कोई निखरी और खूबसूरत त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बेदाग और निखरी स्किन से ना सिर्फ आपकी पर्सनालिटी खिलकर आती है बल्कि इससे आपके कॉन्फिडेंट लेवल में भी बढ़ोतरी होती है। हांलाकि वर्तमान समय में अत्याधिक प्रदूषण, खराब खानपान और अनियमित जीवनशैली के कारण लोगों को त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे पिंपल्स, दाग-धब्बे, टैनिंग आदि की समस्या हो जाती है।

स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी स्किन संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाने में मिल्क पाउडर बेहद ही कारगर है। मिल्क पाउडर का आप स्क्रब, पैक और सीरम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट कर, उसे ग्लोइंग बनाता है।

स्क्रब के तौर पर: इसके लिए दो चम्मच चक्रब में आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें, बाद में साफ पानी से चेहरे को धो लें।

फेस पैक: फेस पैक बनाने क लिए दो चम्मच मिल्क पाउडर में दो चुटकी हल्दी और एक चम्मच बेसन मिला लें। अब इसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में साफ पानी से चेहरे को धो लें। नियमित तौर पर यह प्रक्रिया अपनाने से त्वचा से टैनिंग दूर हो जाती है।

फेस सीरम: सीरम अन-ईवन स्किन टोन से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए एक चम्मच मिल्क पाउडर में 2-3 चम्मच गुलाब जल मिला लें। फिर इसे घोल को रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। अच्छी-तरह से सूखाने के बाद चेहरे पर इस पेस्ट का दूसरा, तीसरा और आखिर में चौथा कोट लगाएं। बाद में जब चेहरा अच्छी-तरह से सूख जाए तो इसे गुलाब जल में रूई डुबाकर अपने चेहरे से छुडा दें। बाद में चेहरे को सादे पानी से धो लें। यह नुस्खा ना सिर्फ स्किन को मुलायम बनाता है, बल्कि चेहरे से दाग-धब्बों को भी हटाता है।