ब्लैकहेड्स होने पर मृत कोशिकाएं और त्वचा के खुले फॉलिकल्स में जमा तेल का उत्पादन ज़्यादा होने लगता है। जब ये त्वचा खुलने लगती है और इनका सम्पर्क हवा से होता है तो फिर ये काले दिखने लगते हैं, जिसकी वजह से इन्हें ब्लैकहेड्स कहा जाता है। ब्लैकहेड्स निकालने के लिए लोग वैक्स या फिर नोज़ स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करते हैं। इन तरीकों के अलावा आप घरेलू उपचारों की मदद भी ले सकते हैं। इनका इस्तेमाल आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। साथ ही स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर करता है। आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए किन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है-
दालचीनी: दालचीनी का इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। 1 चम्मच दालचीनी पाउडर में आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें और नाक पर अच्छी तरह लगा लें। ध्यान रहे यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में 2 स 3 दोहराएं।
गुलाब जल: ब्लैक हेड्स हटाने के लिए एक छोटा चम्मच नमक और एक चम्मच गुलाब जल लें और उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने नाक या उस जगह पर रब करें जहां पर ब्लैकहेड्स हों। गुलाब जल से चेहरे की चमक बढ़ेगी और ब्लैकहेड्स भी साफ हो जाएंगे। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में 2 से 3 बार जरूर दोहराएं।
बेसन: 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और चुटकीभर नमक मिक्स करें। इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे रब करें। इस पेस्ट से ब्लैक हेड्स तो साफ होंगे ही साथ ही चेहरा में ग्लो भी आएगा। ब्लैकहेड्स से जल्द छुटकारा पाने के लिए आप इस पेस्ट को सप्ताह में 3-4 बार जरूर लगाएं।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा रोम छिद्रों को साफ करता है जिससे अधिक तेल का उत्पादन नहीं होता है। एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर उसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। 15-20 मिनट इसे छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।
शहद और चीनी: शहद और चीनी मिलाकर पेस्ट बनाने पर यह नैचुरल स्क्रब बन जाता है। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं और अंगुलियों से इसे दो मिनट तक रब करें। कुछ मिनट तक इसे लगे रहने दें फिर चेहरे को धोलें।