Bhai Dooj Mehndi Design: भाई दूज पर बहनें भाई को तिलकर करके मिठाई खिलाती है। साथ ही उनकी सलामती, लंबी उम्र और तरक्की के लिए प्रार्थना करती हैं। इस पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। कोई भी तीज-त्योहार या पूजा-पाठ हो उसमें मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप भी भाई दूज पर मेहंदी लगाने का प्लान बना रही हैं तो इस बार हाथों में नेचुरल गुड़ और चाय पत्ती से मेहंदी बनाकर हाथों में लगा सकती हैं। यह न केवल हाथों में देखने में सुंदर लगेगी बल्कि बाजार वाली मेहंदी की तरह हाथों से पपड़ी की तरह छुटेगी भी नहीं।आइए जानें इसे बनाने का तरीका और इसकी सुंदर डिजाइन्स।

गुड़ और चाय पत्ती से मेहंदी कैसे बनाएं (Gud ki mehndi kaise banate hain)

भाई दूज पर घर में गुड़ और चायपत्ती से मेहंदी बनाने के लिए पुराने टिन का डिब्बा लें। इसके बाद एक बाउल में करीब 4 चम्मच गुड़ का पाउडर लें। इसमें एक चम्मच भरकर चायपत्ती डालनी है। फिर इसमें 2 चम्मच चीनी मिलानी है। सभी चीजों को मिक्स कर के टिन के डिब्बे में रख दें।

इसके बाद गुड़ और चायपत्ती के बीच में एक छोटी कटोरी में पानी रख दें। अब इसके ऊपर आपको कटोरी या कोई ढक्कन रखना है। इसे अच्छे से चिपका दें या बंद कर दें। ताकि भाप बाहर न आए। डिब्बे को गैस पर रख दें। गैस के फ्लेम को कम रखें। जब गुड़ पिघलने लगे तो गैस को बंद कर दें।

डिब्बा का ठंडा होने दें। इसके बाद पानी का बर्तन हटा लें। अंदर गुड़ और चायपत्ती पककर भाप के रूप में इकठ्ठी मिलेगी। यही आपकी गुड़ की मेहंदी है। यह थोड़ी पतली होती है। इसे लगाने के लिए आप रुई लगी एयरबर्ड का इस्तेमाल करें।