खूबसूरत गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती में इज़ाफा करते हैं। क्या कभी आपने नोटिस किया है कि आपके होंठों का रंग बदलते मौसम में बदल जाता है। होंठों का रंग काला पड़ने लगता है। होंठ काले पड़ने का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण और डिहाइड्रेशन है, जिसकी वजह से होंठ ड्राई और खराब दिखते हैं।

होंठों के काला होने का कारण: होंठों के काला और ड्राई होने का कारण हमारी कुछ खराब आदतें भी हैं जिनकी वजह से हमारे होंठ काले और ड्राई रहते हैं। सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल, स्मोकिंग करना, पानी कम पीना और अधिक दवाईयों का सेवन करने से होंठ काले पड़ने लगते हैं। काले होंठों को दूर करने के लिए हम तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन तब भी हमारे होंठों का कालापन दूर नहीं होता।

आप भी अपने होंठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो नेचुरल लिप बॉम का इस्तेमाल कीजिए। आइए जानते हैं कि कैसे होंठों को खूबसूरत और गुलाबी बनाएं।

शहद और चीनी के स्क्रब से अपने होठों को एक्सफोलिएट करे: होंठों के काले होने का सबसे बड़ा कारण है होंठों पर डेड सेल्स का जमा होना। सॉफ्ट और स्मूथ होंठ बनाना चाहती हैं तो होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नेचुरल लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें।

कैसे बनाएं नेचुरल लिप स्क्रब: एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर या सफेद चीनी लें। एक बड़ा चम्मच शहद लें। स्क्रब तैयार करने के लिए बस सामग्री को एक साथ मिलाएं और उसका होंठों पर इस्तेमाल करें।

ब्राउन शुगर होंठों पर बहुत सॉफ्ट रहती है। इसका इस्तेमाल करने से होंठ एक्सफोलिएट होते हैं। चीनी से होंठ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो होठों को धूप से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। चीनी में ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो होठों को कंडीशन करता है और पर्यावरण के टॉक्सिन से बचाता है।

होंठों पर गुलाब की पत्तियों और दूध का करें इस्तेमाल: होंठों को खूबसूरत नर्म और मुलायम बनाने के लिए होंठों पर गुलाब की पत्तियां और दूध का इस्तेमाल करें। गुलाब की पंखुड़ियां और दूध दोनों ही प्राकृतिक मॉइश्चराइजर हैं। गुलाब और दूध होंठों को मॉइश्चराइज करते हैं, साथ ही हेल्दी भी बनाते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियां आपके होठों को प्राकृतिक रूप से पोषण देती है और सॉफ्ट बनाती हैं। दूध के साथ गुलाब की पत्तियां होंठों का कालापन दूर करती हैं।

कैसे करें दूध और गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल:  5-6 गुलाब की पंखुड़ियां आधा कप दूध में रात भर भिगो दें। सुबह दूध से पंखुड़ियों को छान लें और उन्हें मैश करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अगर होठों पर लगाने के लिए पेस्ट बहुत गाढ़ा हो तो दूध की कुछ बूंदें मिलाकर इस्तेमाल करें।