Cleaning with toothpaste: टूथपेस्ट में कुछ इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो कि सफाई के लिए कारगर होते हैं। इन इंग्रीडिएंट्स की खास बात ये है कि इसमें एक्टिवेटर होते हैं तो कुछ सॉफ्ट एसिडिक पदार्थ जो कि किसी भी चीज पर जमा गंदगी से स्क्रब करके तेजी से साफ करने में मदद करते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल कई चीजों की सफाई में किया जाता है। ऐसी ही तीन चीजों के बारे में हम आपको बताएंगे जिसकी सफाई आप इस टूथपेस्ट से कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं सफाई के लिए कैसे इस्तेमाल करें टूथपेस्ट।

टूथपेस्ट से सफाई कैसे करें-How to clean with toothpaste

टूथपेस्ट से बैग कैसे साफ करें

टूथपेस्ट से बैग की सफाई के लिए आपको करना ये है कि आप बैग के ऊपर टूथपेस्ट लगा दें और फिर गीले कपड़े की मदद से आप स्क्रब करके बैग को साफ करें। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि टूथपेस्ट का एक घोल तैयार करें, इसे बैग पर लगाएं और गुनगुने पानी से स्क्रब करते हुए बैग को साफ करें। ऐसा करने से कम मेहनत में आप बैग की सफाई कर लेंगे।

चांदी की सफाई

चांदी की सफाई के लिए आप टूथपेस्ट की मदद (how to clean tarnished silver with toothpaste) ले सकते हैं। ये ऑक्सीडेशन प्रोसेस में तेजी से मददगार है। इसके अलावालये एक्टिवेटर की तरह काम करता है और फिर गंदगी को ऑक्सीडाइज करते हुए साफ करता है। इससे चांदी साफ होने के साथ इसकी चमक भी बनी रहती है। तो आप चांदी के बर्तनों और चांदी के पायल को आप टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं।

सफेद जूतों के सफाई

सफेद जूतों की सफाई के लिए आप इस टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि आप टूथपेस्ट को लें और इसे सफेद जूतों पर लगाकर फैला दें और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसके बाद गुनगुने पानी से और गीले कपड़ों की मदद से आप सफेद जूतों की सफाई कर सकते हैं। तो इन टिप्स को अपना सकते हैं और फिर टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। आगे जानते हैं झुर्रियों से लटकी और डल दिखने लगी है स्किन?