रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के पर्व में अब बस 2 दिन बाकी हैं। इस साल भाई-बहन के रिश्ते का ये खूबसूरत त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में खासकर बहनों ने राखी के पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस खास मौके पर बहनें सबसे सुंदर दिखने की तमाम कोशिश करती हैं। इसके लिए वे नए कपड़े खरीदती हैं, हाथों पर मेहंदी लगाती हैं और मैकअप, इयररिंग आदि हर चीज के बारे में पहले ही सोच लेती हैं लेकिन इस दौरान ज्यादातर महिलाएं हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं।

अच्छा हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। ऐसे में अगर इस राखी आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो अपने बालों को नए अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से इंस्पायर कुछ बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल की तस्वीरें लेकर आए हैं। आप बिना किसी की मदद के बेहद आसानी से ये हेयर स्टाइल बना सकती हैं, साथ ही ये सूट से लेकर साड़ी तक, हर आउटफिट के साथ खूब जचने भी वाले हैं।

चोटी

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप सूट और साड़ी पर इस तरह रिबन या गोटे के साथ चोटी बना सकती हैं और बालों को आगे से हल्का कर्ल कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल झटपट बनकर तैयार भी हो जाएगा, साथ ही ये दिखने में भी बेहद खूबसूरत लगने वाला है।

फ्लावर बन

छोटे बालों के लिए ये हेयर स्टाइल एक दम परफेक्ट रहने वाला है। इसके लिए आपको बालों को पीछे चोटी बनाकर क्लिप से सिक्योर करते हुए जुड़ा बना लेना है और फिर आप अपने आउटफिट से मैचिंग कोई खूबसूरत फूल बालों में लगा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल भी सूट और साड़ी दोनों पर ही खूब जचने वाला है।

लो पोनी स्लीक हेयर

अगर आपके बाल पतले और स्ट्रेट हैं, तो आप ये हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। फ्रंट से स्लीक हेयर और पीछे लो पोनी टेल हर आउटफिट के साथ एक दम क्लासी लुक देता है।

पोनी टेल

अगर आपको लो पोनी पसंद नहीं है या आपके बाल छोटे हैं, तो आप इस तरह हाई पोनी के साथ हेयर रबरबैंड वाला हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

गजरा

इन सब से अलग आप इस तरह जूड़ा बनाकर बालों में गजरा भी लगा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल हमेशा से ट्रेंड में बना रहता है, साथ ही दिखने में बेहद क्लासी भी लगता है।