प्रेगनेंसी में खानपान से लेकर स्वास्थ्य को लेकर खास एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। जरा सी असावधानी मां और होने वाले बच्चे पर भारी पड़ सकती है। आपने लोगों को यह सलाह देते हुए भी सुना होगा कि प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए। दावा किया जाता है कि इससे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है, अबॉर्शन की नौबत आ सकती है। लेकिन क्या यह वाकई सच है?
क्या पहली तिमाही में फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं?
नोएडा के फेलिक्स हॉस्पिटल में सीनियर गायनकोलॉजिस्ट डॉ. चारू यादव, Jansatta.com से बातचीत में कहती हैं, ‘ज्यादातर अबॉर्शन फर्स्ट ट्राइमेस्टर यानी पहली तिमाही में होते हैं। अगर कोई असमान्य बात है या प्रेगनेंसी ढंग से नहीं रुकी है तो पहली तिमाही में ही अबॉर्ट हो जाती है। लेकिन इसका शारीरिक संबंध (फिजिकल रिलेशन) से कोई संबंध नहीं है। कई बार फिजिकल होने के बाद ब्लीडिंग होने लगती है, ऐसे में लोग डर जाते हैं और सोचने लगते हैं कि कहीं फिजिकल होने की वजह से तो ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अबॉर्शन का न तो शारीरिक संबंध से कोई लेनादेना है और न ही किसी और फिजिकल एक्टिविटी से’।
डॉ. चारू कहती हैं कि यदि आपका प्लेसेंटा लो लाइन है, ब्लीडिंग हो चुकी है या हो रही है तो ऐसी स्थिति में अगर आपके डॉक्टर ने आपको शारीरिक संबंध बनाने से बचने की सलाह दी है तो निश्चित तौर पर इसे फॉलो करें।
क्या तीसरी तिमाही में बना सकते हैं संबंध?
पहली तिमाही की ही तरह तीसरी तिमाही (थर्ड ट्राइमेस्टर) में भी फिजिकल रिलेशन पर किसी तरह की रोक नहीं है। लेकिन यहां भी ध्यान रखना होगा कि यदि आपकी प्रेगनेंसी में यदि कोई कॉम्लीकेशन है, प्लेसेंटा लो लाइन है या और कोई रिस्क है तो अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। मलाड (मुंबई) के जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश गुप्ता अपने एक वीडियो में कहते हैं कि आखिरी तिमाही में महिला का शरीर थका रहता है, दूसरी कई दिक्कतें भी होती हैं।
फिजिकल होते वक्त दो चीजों का रखें ध्यान
डॉ. गुप्ता कहते हैं कि आखिरी तिमाही में फीमेल पार्टनर की सहमति और सहूलियत को प्राथमकिता देनी चाहिए। आखिरी ट्राइमेस्टर में फिजिकल होते वक्त दो तरह से सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। पहला, फिजिकल होते वक्त फीमेल पार्टनर पर अपना वजन न डालें, सही पोजिशन का चुनाव करें। दूसरा, प्रोटेक्शन जरूर यूज करें, क्योंकि इंफेक्शन का खतरा रहता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।