सर्दी के मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियां ज्यादा बढ़ने लगती हैं। खासकर इस मौसम में स्किन ड्राई पड़ने लगती है, जिससे निजात पाने के लिए लोग तमाम तरह से बॉडी लोशन, मॉइस्चराइजर, फेस क्रीम या वैसलीन जैसी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। ये ड्राई स्किन की परेशानी को ठीक करने में फायदेमंद भी होते हैं।
भारत में खासकर वैसलीन पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है और ये कई तरह से स्किन को फायदा भी पहुंचाती है। हालांकि, इसे लेकर अक्सर लोगों के मन में एक सवाल भी होता है, वो ये कि क्या वैसलीन पेट्रोलियम जेली को चेहरे पर लगाना चाहिए? लोग फटे हाथों और एड़ियों को ठीक करने के लिए वैसलीन लगाना पसंद करते हैं लेकिन क्या इसी तरह इसे चेहरे पर भी लगाया जा सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डॉ. बताती हैं, ‘वैसलीन या किसी भी अन्य पेट्रोलियम जेली के कई फायदे होते हैं लेकिन इसे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इससे आपके पोर्स क्लॉग हो सकते हैं साथ ही स्किन इरिटेशन भी बढ़ सकती है।’
क्या ड्राई स्किन होने पर चेहरे पर वैसलीन लगा सकते हैं?
इस सवाल को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं, ‘अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है या चेहरा बहुत शुष्क महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में आप पहले कोई अच्छा फेस मॉइस्चराइजर लगाकर इसके ऊपर वैसलीन या कोई अन्य पेट्रोलियम जैली लगा सकते हैं। इस स्थिति में वैसलीन एक प्लास्टिक शीट की तरह काम करती है, ये मॉइस्चराइजर को आपके चेहरे पर पैक कर देती है यानी आपके चेहरे पर मॉइस्चराइजर लंबे समय तक टिका रहता है और अंदर तक जाकर स्किन को हाइड्रेट करता है।’
इससे अलग अगर डॉ. शेट्टी बताती हैं, ‘अगर आप किसी तरह की कोई ज्वेलरी पहनते हैं और इससे आपकी त्वचा पर जलन या खुजली का एहसास होता है, तो इससे बचने के लिए आप स्किन पर पहले वैसलीन लगा सकते हैं। वैसलीन लगाने से आपको इस तरह की परेशानी नहीं होती है। यानी इस स्थिति में पेट्रोलियम जेली एक बैरियर की तरह काम करती है और आपकी स्किन पर रैश, जलन या खुजली होने की समस्या को कम कर सकती है।’
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या चेहरे पर नारियल का तेल लगाना चाहिए? आप भी करते हैं ऐसा तो जरूर पढ़ लें डॉक्टर की ये सलाह