शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाते हैं। उनकी लोकप्रियता न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। पर आज हम बात शाहरुख खान की नहीं, बल्कि उनके बॉडी डबल की करने जा रहे हैं। फिल्मों में शाहरुख खान के बॉडी डबल का रोल करने वाले को लोग पर्दे पर देखते तो हैं, लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। सुपरस्टार्स के ये डुप्लीकेट भले ही इंडस्ट्री में अपने नाम से न जाने जाते हों लेकिन इनकी कमाई किसी सुपरस्टार से कम नहीं होती है। शाहरुख खान के डबल बॉडी का रोल करने वाले का नाम है ‘प्रशांत वाल्डे’। आइए जानते हैं इनकी कमाई कितनी है-
प्रशांत वाल्डे की फीस: रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशांत ने शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया है। जब शाहरुख नहीं होते हैं तो प्रशांत को डमी के रूप में कैमरे के सामने रिहर्सल के दौरान चीट शूट के रूप में उपयोग किया जाता है। बता दें कि प्रशांत को प्रतिदिन 30 हजार रुपए मिलते हैं।
प्रशांत शाहरुख के साथ इन फिल्मों में कर चुके हैं काम: शाहरुख खान के डबल बॉडी प्रशांत वाल्डे ने उनके साथ पहली बार ‘ओम शांति ओम’ में काम किया था। इसके बाद प्रशांत ने किंग खान के साथ हर फिल्म में काम करना शुरू कर दिया। प्रशांत ने शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘डियर जिंदगी’, ‘डॉन 2’, ‘फैन’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इन फिल्मों में प्रशांत ने किंग खान के बॉडी डबल का काम किया है। इंटरव्यू के दौरान प्रशांत वाल्डे ने कहा था कि बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान को मैं अपना गॉड फादर मानता हूं। उनका कहना है कि आज वो जो भी हैं, शाहरुख खान की वजह से हैं।
शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने साल 2018 के बाद से कोई फिल्में नहीं की है, वहीं, एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट का सबको बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर शाहरुख खान का कहना है कि वह जल्द ही कोई बड़ी एनाउंसमेंट करने वाले हैं।