Sequin Sarees for Diwali: ऑफिस की दिवाली पार्टी में आप क्या पहनेंगी, अगर आप ये सोच रही हैं तो आपके लिए ये आइडिया काम आ सकता है। इसके तहत आप ग्लैमर्स लुक पाने के लिए ये साड़ी पहन सकती हैं जो कि आपको एक अट्रैक्टिव लुक देगी। खास बात ये है कि इसकी डिजाइन बेहद खास है और इसमें आपको कई कलर मिल सकते हैं। ये साड़ी काफी हल्की होती है और इस पहनकर आप पार्टी में डांस भी कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से इस सेक्विन साड़ी के बारे में और इसे कैसे कैरी करें।
Sequin Saree क्या है?
सेक्विन साड़ी (Sequin Saree), चमकदार और स्पार्कलिंग साड़ी होती है। ये अलग-अलग कपड़ों में आती है और इनमें कई सारे डिजाइन आते हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा लोग लैवेंडर, पिंक और फिर गोल्डन कलर में इस साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। ये शिफॉन और जॉर्जेट वाले कपड़े में भी आती हैं। इसके अलावा ये नेट के कपड़े में भी आती हैं।

सेक्विन साड़ी में ब्लाउज है खास
सेक्विन साड़ी में आपको काफी सारे ब्लाउज डिजाइन मिल सकते हैं जो कि इस पूरे लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं। इसमें आप स्लीवलेस ब्लाउज, वीनेक ब्लाउज और हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप ब्लैकलेस ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं जो कि इस साड़ी को परफेक्ट लुक देती है।

सेक्विन साड़ी के साथ पहनें ये ज्वेलरी
सेक्विन साड़ी के साथ आपको ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है। आपको बस करना ये है कि आप इस पूरे ड्रेस पर एक लॉन्ग इयररिंग्स के साथ सेट करें। इसके अलावा आप एक पतली सी नेक पीस पहन सकती हैं। इसके अलावा आप एक फूल ज्वैलरी पहन सकते हैं जो कि इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करती है। तो इस बार दिवाली पर ट्राई करें ये लुक।

इसी के साथ जानें दिवाली कब है क्योंकि इस बार काफी कंफ्यूजन है Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें भारत में कब मनाई जाएगी दीपावली