नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता कितनी फैशनेबल हैं, यह बात तो हम सभी जानते ही हैं। सास नीता अंबानी की तरह श्लोका मेहता के पास भी ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन है। अंबानी परिवार एशिया के सबसे संपन्न परिवारों में से एक हैं। हालांकि इतना धनी परिवार होने के बावजूद भी ये फैमिली पूरी तरह पारंपरिक है। आज भी ये परिवार पहनावे से लेकर रस्म रिवाज निभाने में सदियों पुराने पारिवारिक रीति-रिवाजों का पालन कर रहा है।
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी सास की तरह परम्परा को बरकरार रख रही हैं। आकाश अंबानी और श्लोका की शादी 9 मार्च, 2019 में हुई थी। उनकी शादी पूरे देश में सबसे भव्य शादियों में से एक थी। आकाश अंबानी और श्लोका का एक बेटा भी है। श्लोका भी अपनी सास की तरह ही डिजाइनर कपड़े और ज्वैलरी की शौकीन हैं।
उनके पास एक से बढ़कर एक बेशकीमती ज्वेलरी । उनकी ज्वेलरी कलेक्शन में उनके पास कीमती डायमंड, पन्ना, रूबी और पर्ल के खूबसूरत ज़ेवर मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि उनके ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कुछ खूबसूरत ज्वेलरी के बारे में।
कुंदन और पॉलकी सेट: श्लोका ने अपनी शादी में सुनहरे और लाल रंग के लहंगे के साथ डायमंड और एमराल्ड लेयर्ड रानी हार, मैचिंग माथा पट्टी, नथ और ट्रेडिशनल ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्लोका के कुंदन और पोल्की सेट में साउथ अफ्रीका के डायमंड थे और इसकी कीमत 3 करोड़ थी।
पन्ना और हीरा चोकोर: श्लोका के पास डायमंड पन्ना पोल्की चोकर के साथ एक बड़ा रानी हार है। श्लोका मेहता को डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइनर पोशाक में भी देखा गया है। उनकी इस पोशाक में एक क्रॉप टॉप के साथ एक सादा लहंगा स्कर्ट और नाजुक फूलों की कढ़ाई के साथ एक लंबी जैकेट थी। उन्होंने अपनी डिजाइनर ड्रेस के साथ एक स्टेटमेंट पन्ना और डायमंड चोकर, झुमके, चूड़ियां और अंगूठी के साथ पेयर किया था। श्लोका की पन्ना और हीरा वाली जूलरी ने सबको हैरान कर दिया।

हीरे का सेट: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए, श्लोका मेहता अंबानी ने एक हाथीदांत से तैयार पल्स की साड़ी को चुना था, जिस पर धागे का काम किया गया था। साड़ी के साथ उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। उनकी ज्वैलरी में एक सुंदर हार, मैचिंग इयररिंग्स और एक मांग टीका शामिल था। कैमरे पर अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरते हुए बेहद सुन्दर दिख रही थीं।
