गर्मी पूरे उफान पर है ऐसे में अगर अगर ड्रेसिंग पर ध्यान नहीं दिया जाए तो गर्मी से बुरा हाल हो जाता है। गर्मी में गलत कपड़े पहनने से पूरा दिन पसीने में तरबतर रहना पड़ता है। गर्मी में कॉटन फैब्रिक्स से तैयार कपड़े गर्मी से बचाव करते हैं और पसीने को आसानी से सोखते हैं साथ ही स्किन को कूल भी रखते हैं। इस मौसम में खूबसूरत और कूल दिखने के लिए कॉटन की कुर्तियां बेस्ट हैं।
गर्मी में कुर्ती पहनने से आराम मिलता है, गर्मी कम लगती है और साथ ही लुक में निखार भी आता है। समर सीजन में कूल लुक के लिए कुर्ती से बेहतर कोई लिबास नहीं है। गर्मी में स्टाइलिश कुर्ती टी शर्ट या टॉप से ज्यादा बेहतर लुक देती है। इस एथनिक लिबास को आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। फंक्शन से लेकर, ऑफिसर या फिर कॉलेज जाने के लिए कुर्ती बेस्ट ड्रेस है।
कुर्ती में बेहद डिजाइन और स्टाइल मौजूद हैं जिन्हें आप अपने बजट के मुताबिक आसानी से खरीद सकती हैं। आप गर्मी में परफेक्ट लुक के लिए खुद को कुर्ती से स्टाइल कर सकती है। आइए जानते हैं कि कुर्ती में कौन-कौन से लेटेस्ट ट्रेंड मौजूद है जिन्हें पहन कर आप खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

स्ट्रेट हैंडलूम कुर्ता: गर्मी में स्ट्रेट हैंडलूम कुर्ता देखने में बेहद खूबसूरत और कूल लुक देगा। हैंडलूम कॉटन स्ट्रेट कुर्ती में सभी प्लस साइज़ और छोटे साइज़ मौजूद हैं जिसे आप ऑनलाइन भी आसानी से खरीद सकती हैं। हैंडलूम कॉटन से बनी इस कुर्ति को आप कैज़ुअल, वर्क, कॉलेज, फैमिली इवेंट, पार्टी, फॉर्मल मीटिंग और फेस्टिव में भी पहन सकती हैं। इसमें फ्लोरल प्रिंट से लेकर प्लेन कुर्ती तक मौजूद है। इस कुर्ता विद प्लाजो सेट को आप 1000 से लेकर 1900 तक में खरीद सकते हैं। गर्मी में खुद को इस कुर्ती प्लाजो सूट में स्टाइल करके आप कूल दिख सकती हैं।

नसरीन आलिया हैंडलूम कुर्ता: नसरीन आलिया हैंडलूम कुर्ता गुलाबी रंग के डैश के साथ खूबसूरत ग्रे रंग दिखाता है। यह ब्रीज़ी कुर्ता सॉफ्ट हैंडलूम स्पून कॉटन फैब्रिक में दस्तकारी करके तैयार किया गया है। कॉटन फैब्रिक्स से तैयार इस कुर्ती पर सिक्वेंस वर्क किया गया है। फ्रंट में कुर्ती को खूबसूरत लुक देने के लिए बटन का इस्तेमाल किया गया है। ये कुर्ती देखने में स्टाइलिश लगेगी और आपको गर्मी से भी बचाएगी। इस कुर्ती के साथ प्लाजो पेंट और दुपट्टा भी है जो आपकी ड्रेस को कंप्लीट लुक देगा। इस कुर्ती सूट को आप दो हजार रूपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इस सूट के साथ आप मैचिंग मास्क भी पहन सकती है जो ड्रेस के साथ ही डिजाइन किया गया है।

नसरीन जिया हैंडलूम कुर्ता: नसरीन जिया हैंडलूम कुर्ता देखने में जितना खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रहा है पहनने में उतना ही कंफर्ट भी है। गर्मी में पहनने के लिए ये बेहतरीन लिबास है। यह ब्रीज़ी कुर्ता सॉफ्ट हैंडलूम स्पून कॉटन फैब्रिक में दस्तकारी करके तैयार किया गया है। इस कुर्ती के कफ पर सिक्वेंस वर्क किया गया है। फ्रंट पर पोटली बटन डिजाइन किए गए हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ प्लाजो पेंट और दुपट्टा भी मौजूद है जो इस लिबास को कंप्लीट लुक देता है। आप भी इस गर्मी कूल लुक में कूल दिखना चाहती हैं तो ये कॉटन कुर्तियां बेस्ट हैं।