Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकारों को दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिलता रहा है। इस बीच खबर आई है कि धारावाहिक में नट्टू काका की भूमिका में नजर आने वाले घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है।
पिछले 50 सालों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय घनश्याम नायक ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव के दिन देखे हैं। बताया जाता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। जेठालाल (दिलीप जोशी) की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका की असली उम्र 77 साल है।
स्वास्थ्य कारणों और कोविड के दिशा-निर्देशों के कारण पिछले काफी समय से सीरियल से गायब रहे नट्टू काका धारावाहिक में वापस दिखने लगे हैं। बता दें कि एक समय ‘नट्टू काका’ को बच्चों की फीस चुकाने के लिए उधार मांगना पड़ा था। पर आज उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। साथ ही, उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक मेहता में ‘नट्टू काका’ के रोल के लिए घनश्याम नायक को प्रति एपिसोड करीब 30 हजार रुपये फीस मिलती है।
पिछले कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे घनश्याम नायक ने अपने लंबे करियर में करीब 250 हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं। साथ ही, साढ़े तीन सौ टीवी सीरियल्स में भी वो नजर आ चुके हैं। बता दें कि सलमान खान और एश्वर्या राय की पॉपुलर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में घनश्याम नायक भी नजर आ चुके हैं। हाल में ही उन्होंने फिल्म की पुरानी यादें साझा कीं।
एक्टर सलमान खान के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर ईटीटाइम्स को दिये इंटरव्यू में बताया था कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में काम करने का अनुभव शानदार रहा। उससे भी खास ये बात है कि फिल्म के बाद उनके और सलमान खान के संबंध काफी मधुर हो गए। नायक आगे कहते हैं कि सलमान का मुझे विट्ठल काका कहना आज भी जारी है। तारक मेहता… के सेट पर वो जब भी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते थे तो बड़े प्यार से मुझसे मिलते थे और गले लगा लेते थे।