Silk ki saree se daag kaise hataye: साड़ी पहनने का शौक अधिकांश महिलाओं को होता है। ऐसे में उनके पास सिल्क की साड़ी न हो ऐसा हो नहीं सकता है। सिल्क की साड़ी कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। इसे शादी-ब्याह से लेकर किसी भी बड़े मौके या पूजा-पाठ में पहना सजा सकता है। ये देखने में जितनी सुंदर लगती है उतनी ही इसे देखभाल की जरूरत होती है।
बनारसी, चंदेरी, कश्मीरी सिल्क, कांचीपुरम, टसर से लेकर तरह-तरह की साड़ियां भारत में पसंद की जाती हैं। इन साड़ियों पर अगर दाग-धब्बे लग जाएं तो उसे हटाने में सावधानी बरतनी चाहिए, खासतौर पर आपकी सिल्क की साड़ी कच्चे रंग की हो। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी साड़ी बिल्कुल नए की तरह नजर आए और धाग को छुड़ाने के चक्कर में उसका रंग फीका या चमक गायब न हो जाए तो आपको यहां बताए टिप्स फॉलो करने चाहिए।
सिल्क साड़ी से दाग हटाने के आसान टिप्स | How to safely remove stains from raw silk sarees
दाग लगते ही उसे तुरंत पोंछें
अगर आपकी सिल्क की साड़ी पर घी-तेल, इंक, खाने या किसी भी चीज से दाग लग गया है तो सबसे पहले उसे तुरंत साफ सूखे कपड़े या पेपर टॉवल से पोंछ लें। साड़ी का रंग अगर कच्चा है या यह नाजुक रेशम से बनी है तो उसे रगड़ने की गलती न करें।
साड़ी पर दाग को सोखने के लिए डालें ये चीजें
दूसरा स्टेप में दाग को सोखने के लिए बेकिंग सोड़ा, टैल्कम पाउडर या फिर कॉर्न स्टार्च डालें। इसे थोड़ी देर दाग पर रहने दें। यह मोटे रेशमी कपड़ों, कांजीवरम रेशमी साड़ी, घनी बुनाई वाली साड़ी से तेल-घी, चिकनाई या इंक जैसे निशानों को सोखने में कारगर होते हैं। इसके बाद मुलायम ब्रश से इसे साफ करें।
ठंडे पानी से साफ करें
दाग पर लगे पाउडर को ठंडे पानी से धोएं। इससे अतिरिक्त तेल या पाउडर को हटाने में मदद मिलेगी। अगर दाग रह जाता है तो हल्का साबुन लगाएं। अगर आपकी साड़ी से रंग जाता है तो फिर आप किसी कपड़े को साबुन के पानी में डालें। इसे दाग वाली जगह पर हल्के से थपथपाएं। इससे रंग जाने का डर नहीं रहेगा। साथ ही रंग दूसरी जगह नहीं चढ़ेगा।
