सर्दियों के मौसम में चेहरे की स्किन काफी रूखी, डल और बेजान नजर आती है। खासकर धूल और प्रदूषण के कारण चेहरे पर जमा गंदगी पोर्स को ब्लॉक कर देती है, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में स्किन को साफ रखना काफी जरूरी होता है।
वैसे तो चेहरे की डीप क्लींजिंग के लिए कई तरह की चीजों का उपयोग किया जाता है। इसके लिए मार्केट में भी तरह-तरह के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि, नेचुरल तरीके से घर पर मौजूद कुछ खास चीजों के उपयोग से भी आप स्किन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सेंधा नमक यानी रॉक सॉल्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
सेंधा नमक से करें स्किन को क्लीन
मालूम हो कि सेंधा नमक में कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई तक जमी गंदगी, ऑयल और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। इससे स्किन ग्लोइंग बनती है।
सेंधा नमक और शहद से बनाएं स्किन क्लीनजर
सेंधा नमक और शहद से भी आप स्किन क्लीनजर बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच सेंधा नमक और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। यह त्वचा को साफ करने के साथ उसे मॉइस्चराइज भी करता है।
रॉक सॉल्ट और एलोवेरा जेल का करें उपयोग
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप रॉक सॉल्ट और एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच सेंधा नमक और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें। दोनों को अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में रगड़ें। इससे पोर्स डीप क्लीन हो जाते हैं।
