बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हाल ही में दिल्ली से पटना पहुंचे थे। बिहार के कुशेश्वरस्थान (सु.) और तारापुर सीट पर उपचुनाव भी होने जा रहे हैं। ऐसे में लालू के बिहार पहुंचने के सियासी मायने भी लगाए जा रहे हैं। यहां पहुंचते ही लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ दोनों सीटों के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे। उनसे जब कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस को हम टिकट क्यों दे देते? चुनाव हारने के लिए। दोनों सीटों पर जमानत जब्त हो जाती।’ इस बीच लालू यादव का वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के साथ एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
लोकपाल बिल आना चाहिए? इस इंटरव्यू में लालू यादव से भ्रष्टाचार और लोकपाल बिल को लेकर सवाल किए जाते हैं। लालू प्रसाद यादव से पूछा गया था, ‘आप कभी कहते हो कि लोकपाल बिल आना चाहिए और कभी कहते हो कि नहीं आना चाहिए। कहीं आप लोकपाल बिल से डर तो नहीं रहे?’ इस सवाल का लालू यादव जवाब देते हैं, ‘हम लोग अहीर जाति के हैं। हम लोग नहीं डरते किसी से। लेकिन लोकपाल बिल जिस रूप में आ रहा है वो बहुत कमजोर है और हमारे संविधान के ढांचे को ध्वस्त करता है। हम लोगों का यही कहना है।’
रजत शर्मा ने अगला सवाल किया था, ‘आप लोकपाल बिल लाने के समर्थन में हैं या विरोध में? स्वामी रामदेव ने सवाल उठाया था कि विदेशों में जो भारत का काला धन है वो बहुत ज्यादा है।’ लालू जवाब देते हैं, ‘मैं लोकपाल बिल लाने का समर्थन करता हूं, लेकिन वो सशक्त लोकपाल बिल होना चाहिए। मैंने भी इस सवाल को संसद में उठाया था। बीजेपी का राज्यसभा सदस्य है और उसने हवा में लहराकर कहा कि इन नेताओं का विदेश में काला धन है। हमने कहा कि हमारा पैसा दिलवाओ क्योंकि हमारे पास तो इतना पैसा ही नहीं है।’
क्या आप मोदी से डरते हैं? एक अन्य इंटरव्यू में लालू यादव से नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछा जाता है। आरजेडी सुप्रीमो से कहा जाता है, ‘ऐसा बोला जा रहा है कि आप नरेंद्र मोदी से डरते हैं।’ इसके जवाब में लालू जवाब देते हैं, ‘नरेंद्र मोदी मुझे बहुत जूनियर हैं, राजनीति और उम्र दोनों में। इसलिए उनसे डरने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। मैं मोदी से बहुत पहले ही राजनीति शुरू कर चुका था।’
बता दें, मुंगेर जिले के तारापुर में गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान पर बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। लालू के पहुंचने से पहले ही यहां उनके हजारों समर्थक पहुंच गए थे। चुनावी मेला दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के झझरा हाईस्कूल मैदान में भी लगा था। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों सभाओं के शुरू होने से दो घंटे पहले ही लोग लालू यादव का संबोधन सुनने के लिए आना शुरू हो गए थे। उनके मंच पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई थी। गौरतलब है कि दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।