Rakhi Gift For Brother: भाई-बहन के अटूट प्रेम और खास रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए बाजारों से लेकर घरों में अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। यूं तो रक्षाबंधन पर भाई बहन को उपहार स्वरूप कुछ न कुछ भेंट करता है। लेकिन अगर आपका भाई छोटा है तो इस बार आप उसे रिटर्न गिफ्ट देना न भूलें। यहां हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडिया लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।

पर्सनलाइज्ड मग या कुशन

आप अपने भाई के लिए एक प्यारा सा पर्सनलाइज्ड मग या कुशन बनवा सकते हैं। इस पर आप अपने भाई के साथ अपनी फोटो या कोई प्यारा सा मैसेज भी प्रिंट करवा सकते हैं।

कॉफी मग

आजकल ज्यादातर सभी लोगों को कॉफी पीने का शौक होता है। ऐसे में राखी पर आप छोटे भाई को कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं। इसे वह घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर पाएगा।

गिफ्ट वाउचर

ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में रक्षाबंधन पर आप छोटे भाईआ को गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं। इससे वह ऑनलाइन अपनी पसंद से शॉपिंग कर पाएगा।

ईयरबड्स

अगर आपके भाई को म्यूजिक सुनने का शौक है तो आप उसे ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह उसके बहुत दिनों तक काम आएगा। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

ग्रूमिंग किट

अगर आपका भाई उम्र में बढ़ा है तो आप उसे ग्रूमिंग किट गिफ्ट करें। इसमें उनकी पसंद की चीजों का किट बनाएं। बॉडी से लेकर हेयर और स्किन केयर के प्रोडक्ट्स भी रख सकती हैं।

जिम मेंबरशिप

अगर आपका बजट ठीक है तो आप भाई को जिम के लिए मेंबरशिप प्लान भी खरीद कर दे सकती हैं। इससे उसे बहुत खुशी होगी। साथ ही सेहतमंद रहने में भी मदद मिलेगी।

डायरी या नोटबुक सेट

आपके भाई को कुछ लिखने-पढ़ने का शौक है तो आप उसे पर्सनलाइज्ड डायरी या नोटबुक सेट गिफ्ट कर सकती हैं। बजट कम होने पर आप दुकान से भी कोई सुंदर डायरी गिफ्ट कर सकती हैं।

वीडियो गेम्स

छोटे बच्चों को गेम्स का बहुत शौक होता है। अगर आपका भाई छोटा है और गेमिंग से प्यार है। तो बढ़िया और लेटेस्ट वीडियो गेम गिफ्ट कर सकती है। इसे आप दोनों साथ मिलकर भी खेल सकते हैं।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Saiyaara फेम अनीत पड्डा की तरह रक्षाबंधन पर लगाएं मेहंदी, यहां देखें Special Mehendi Design