सफेद कपड़े हर किसी के लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाते हैं। हालांकि, कई बार इन पर चाय-कॉफी या फिर तरह-तरह के दाग लग जाते हैं, जिससे इन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है।
दरअसल, ऑफिस, घर या किसी खास मौके पर सफेद शर्ट, साड़ी या कुर्ता पहनते समय अक्सर यह परेशानी सामने आती है। ऐसे में अगर आपके कपड़ों पर भी दाग लग गए हैं, तो कुछ खास टिप्स को फॉलो कर आप इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं।
ठंडे पानी से तुरंत धोएं
अगर कपड़े पर गर्म चाय या कॉफी गिर गई है, तो उसे तुरंत ठंडे पानी से धोएं। दाग वाले हिस्से को उल्टी तरफ से धोने पर दाग कपड़े के रेशों से बाहर निकलने लगता है। हालांकि, इस दौरान गर्म पानी का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दाग और पक्का हो सकता है।
बेकिंग सोडा का करें उपयोग
सफेद कपड़ों पर लगे दाग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और दाग वाले हिस्से पर लगाकर करीब 15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें। इससे दाग हल्का होकर धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।
लिक्विड डिटर्जेंट या विनेगर से करें क्लीन
लिक्विड डिटर्जेंट या विनेगर से भी दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। अगर कपड़े पर हल्के दाग लगे हैं, तो लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करें। वहीं, अगर दाग पुराना है, तो उसे क्लीन करने के लिए सफेद सिरके का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर दाग पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे कपड़े की चमक लौट आएगी।
नींबू और नमक से हटाएं दाग
सफेद कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के लिए नींबू और नमक का उपयोग भी काफी कारगर होता है। दरअसल, नींबू एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। दाग वाली जगह पर नींबू का रस डालें और ऊपर से थोड़ा नमक छिड़क दें। अब कपड़े को 20-30 मिनट के लिए धूप में रख दें। इसके बाद साफ पानी से कपड़े को धो लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
