Kapdo se Roye Kaise Hataye: सर्दी के मौसम में लोग अपने ऊनी कपड़े निकालने लगे हैं। हालांकि, कई बार स्वेटर, जैकेट, कंबल या अन्य ऊनी कपड़ों पर छोटे-छोटे रोएं दिखाई देने लगते हैं, जो देखने में काफी खराब लगते हैं। दरअसल, इन रोओं के कारण नए कपड़े भी पुराने दिखाई देने लगते हैं।

अगर आपके भी ऊनी कपड़ों पर रोएं आ गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर विंटर आउटफिट्स पर आए रोओं को हटा सकते हैं। हम आपके लिए यहां 5 आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप ऊनी कपड़ों को पहले की ही तरह खूबसूरत बना सकते हैं।

लिंट रोलर का करें उपयोग

कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप रोएं हटाने वाली मशीन यानी लिंट रोलर का उपयोग कर सकते हैं। इसे कपड़े की सतह पर ऊपर से नीचे की ओर घुमाएं। कुछ ही मिनटों में सारा लिंट हट जाएगा और कपड़ा पहले की ही तरह साफ नजर आने लगेगा।

चिपकने वाले टेप का करें उपयोग

अगर आपके पास लिंट रोलर नहीं है, तो आप चिपकने वाले टेप का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए टेप को हाथ पर लपेटें और चिपचिपा हिस्सा बाहर की ओर रखें, फिर कपड़े पर हल्के से थपथपाएं। इससे सारे रोएं चिपक जाएंगे। अब आप इसको हटा लें। इस तरह आपका स्वेटर या जैकेट तुरंत साफ नजर आएगा।

रेजर ब्लेड से हटाएं रोएं

रोएं को साफ करने के लिए आप रेजर ब्लेड का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कपड़े को समतल जगह पर रखकर हल्के हाथ से रेजर चलाएं। ध्यान रहे, बहुत जोर से रगड़ने पर कपड़े के धागे निकल सकते हैं।

सिरके और पानी के घोल का करें उपयोग

अगर आपके ऊनी कपड़ों पर अधिक रोएं हो गए हैं, तो सिरके और पानी के घोल से इसे कम कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी में आधा कप सिरका मिलाएं और कपड़े को 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद हल्के हाथ से धोकर सूखने के लिए रख दें। दरअसल, सिरका फाइबर को मुलायम बनाता है और रोएं को कम करता है।

इस बात का भी रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में पहनने वाले कपड़े जब भी खरीदें, तो अच्छी क्वालिटी के ही खरीदें। वहीं, कई लोग सर्दियों के कपड़ों को पहनने के बाद कहीं भी रख देते हैं। ऐसे में, उन्हें इधर-उधर फेंकने की बजाय कपड़ों को फोल्ड कर सही जगह पर रखें।