Ravish Kumar’s Wife Nayana Dasgupta: भारत के प्रसिद्ध पत्रकार रवीश कुमार का आज जन्मदिन (Ravish Kumar Birthday) हैं। रवीश ने हाल ही में पत्रकारिता का विश्वस्तरीय अवॉर्ड रैमॉन मैग्सेसे अपने नाम किया है। इससे पहले वो भारत में पत्रकारिता का सर्वोत्तम अवॉर्ड रामनाथ गोयनका (Ravish Kumar’s Awards) भी हासिल कर चुके हैं।
रवीश पिछले लगभग दो दशक से एनडीटीवी (NDTV) के साथ जुड़े हैं। यहां वो सीनियर एक्जीक्युटिव एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। जब भी बात रवीश कुमार की आती है तो लोग अक्सर उनके साथ एक तरह का जुड़ाव महसूस करते हैं इसलिए लोगों में यह दिलचस्पी रहती है कि वो उनके परिवार के बारे में भी जानें, खासतौर पर उनकी पत्नी के बारे में लोग जानना चाहते हैं।
आपको बता दें कि रवीश की पत्नी का नाम नयना दास गुप्ता (Nayana Dasgupta) हैं। नयना दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर हैं। फिलहाल रवीश अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ दिल्ली में ही रहते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रवीश के करियर के तरह ही उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है।
कॉलेज के दौरान हुई थी प्यार की शुरुआत – बताया जाता है कि रवीश दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही थीं। उसी दौरान इनकी मुलाकातें शुरू हुई और धीरे-धीरे मुलाकातें प्यार में बदल गई।
लव लाइफ में आए कई उतार-चढ़ाव – जहां एक तरफ रवीश कुमार बिहार के रहने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर नयना बंगाल से बिलॉन्ग करती हैं। इसलिए यह बताया जाता है कि उनकी शादी के लिए उनके घरवाले तैयार नहीं थे लेकिन समय के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्य शादी के लिए मान गए और रवीश और नयना ने शादी कर ली।
शादी से पहले 7 साल किया डेट – मीडिया रिपोर्टों की मानें तो शादी से पहले रवीश और नयना ने एक-दूसरे को 7 सालों तक डेट किया और साथ ही तब तक इन्हें अच्छा टाईम मिला जिसमें यह अपने परिवार को इस इंटरकास्ट मैरिज के लिए मना सकते थे। इस दौरान रवीश और नयना को भी एक-दसरे को जानने और समझने का अच्छा टाईम मिला और एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने के बाद ही उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।