नवंबर का आधा महीना बीत चुका है। इसके साथ ही धीरे-धीरे सर्दियों के मौसम ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। अब, एक ओर जहां ये मौसम हर किसी के मन को खूब भाता है, तो दूसरी ओर ठंड अपने साथ कई परेशानी भी लेकर आती है। इन्हीं परेशानियों में से एक है हाथों का फट जाना।
अधिकतर लोग हल्की ठंड आते ही हाथों के ड्राई होने या हाथ फट जाने की समस्या से परेशान रहते हैं। वहीं, फटे हुए हाथ ना केवल दिखने में खराब लगते हैं, बल्कि कई बार स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि व्यक्ति ठीक तरह से काम भी नहीं कर पाता है और हाथों में टीस का एहसास भी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने रूखे हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए एक कमाल का नुस्खा शेयर किया है, यहां हम आपको इसी नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, साथ ही एक्सपर्ट्स से जानेंगे कि ये नुस्खा किस तरह से फायदेमंद हो सकता है।
रूखे-फटे हाथों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
इसके लिए रवीना टंडन ऑलीव ऑयल में एक चम्मच नमक मिलाकर इससे हाथों को स्क्रब करने की सलाह देती हैं। अदाकारा के मुताबिक, ये आसान ट्रिक आपके हाथों को नेचुरली मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकती है।
कैसे फायदा पहुंचाता है ये होममेड स्क्रब?
मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान स्टूडियो 1915 लक्ज़री एस्थेटिक क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट शेरिन भान ने बताया, ‘ऑलीव ऑयल यानी जैतून का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेनमंद होता है। ये अनप्रोसेस्ड होता है, साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाते हैं। वहीं, ऑलीव ऑयल में नमक मिलाकर इससे स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स का सफाया करने में मदद मिलती है, जिससे आपकी स्किन साफ और मुलायम नजर आती है।’
कैसे इस्तेमाल करें ये स्क्रब?
डॉ. भान के मुताबिक, इस स्क्रब को अपने हाथ पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें। नमक आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स का सफाया करता है। वहीं, जैतून का तेल स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज कर पोषण देता है और इस तरह आपके हाथ मुलायम नजर आते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।