Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Mughal Garden Opening Timing: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) का अमृत उद्यान (Amrit Udyan) एक बार फिर से आम जनता के लिए खुलने के लिए तैयार है। हर साल इस अमृत उद्यान को पर्यटकों के लिए खोला जाता है, जिसको देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यहां पहुंच कर पर्यटक तरह-तरह की फूलों और विभिन्न तरह के वनस्पतियों को देखते हैं और आनंद लेते हैं। मालूम हो कि राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान जनवरी और अगस्त में दो बार ओपन होता है। 

कब खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान? Amrit Udyan 2025: Timings and Dates

राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम जनता के लिए 2 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस उद्यान में लोग मंगलवार से लेकर रविवार तक सप्ताह में छह दिन घूम सकते हैं। यहां जाकर आप रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे पौधों एवं वनस्पतियों को देख सकते हैं। यह उद्यान सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। मालूम हो कि सोमवार के दिन यह गार्डन रखरखाव कार्यों के लिए बंद रहता है।

अमृत उद्यान में किस गेट से होगा प्रवेश: Entry to Amrit Udyan for visit is through Gate No.35

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में आप गेट नंबर 35 से प्रवेश कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यहां पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (Central Secretariat metro station) से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम छह बजे के बीच शटल बस चलेगी।

अमृत उद्यान के लिए कैसे करें बुकिंग: Amrit Udyan Visitor Booking?

मालूम हो कि अमृत उद्यान घूमने के लिए किसी तरह का कोई पेड़ टिकट की जरूरत नहीं होती है। यहां घूमने का प्रवेश एकदम निःशुल्क है। हालांकि, इसके लिए टिकट रिजर्व करना होता है। आप अपना फ्री टिकट/टोकन https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर बुक कर सकते हैं। आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 पर भी  जाकर फ्री टिकट ले सकते हैं।

अमृत उद्यान कैसे पहुंचे: How To Reach Amrit Udyan By Metro?

अमृत उद्यान जाने के लिए आप मेट्रो या फिर कैब ले सकते हैं। अगर आप मेट्रो से जा रहे हैं तो यहां सबसे पास का मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) है। वैसे तो यहां से अमृत उद्यान जाने के लिए विजिटर्स के लिए शटल सर्विस का भी इंतजाम किया गया है। हालांकि, आप यहां से कैब या फिर ऑटो से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। आगे पढ़िए- मां सरस्वती को पसंद है ये 5 चीज