2019 में रानू मंडल की आवाज ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था। रेलवे प्लेटफॉर्म पर लता मंगेशकर का गाना गाकर रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रानू मंडल की आवाज सुनकर बॉलीवुड सेलेब्स भी हैरान रह गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद रानू की किस्मत ऐसी चमकी की वह सीधे बॉलीवुड जा पहुंची और उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाना गाने का मौका दिया। हालांकि जितनी तेजी से रानू मंडल को पॉपुलैरिटी मिली उतनी ही जल्दी वह गुमनामी में चली गई। लोगों ने इसकी वजह उनके घमंड को बताया था।
अब हाल ही में रानू मंडल का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘बचपन का प्यार’ गाना गाती नजर आ रही हैं। वीडियो को ‘सेक्रेड अड्डा’ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में रानू अपने अंदाज में ‘बचपन का प्यार’ गाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन के इस नए वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के रहने वाले ‘सहदेव’ का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ‘बचपन का प्यार’ सॉन्ग गाते नजर आए थे। उनका यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि रैपर बादशाह ने सहदेव के साथ मिलकर इसका नया वर्जन बना दिया। आज ‘बचपन का प्यार’ बच्चा हो या युवा हर किसी की जुवान पर छाया हुआ है। इसी बीच रानू मंडल का भी यह गाना गाते हुए वीडियो खूब धमाल मचा रहा है।
इस तरह फेमस हुई थीं रानू: सोशल मीडिया सेंसेशन बनने से पहले रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थीं। इसी दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा’ सॉन्ग गाती नजर आई थीं। अपने इस वीडियो से उन्होंने काफी लोकप्रियता बटोरी थी।
हिमेश रेशमिया के साथ गाए थे कई गाने: रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं बल्कि तीन गाने गाए हैं। उन्होंने ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ फिल्म के लिए ‘तेरी-मेरी कहानी’, ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ गाने गाए थे।
आज कहां हैं रानू मंडल: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के बाद रानू अपनी पुरानी दुनिया में वापस लौट गईं। खबरें आईं की मुंबई में रानू को कोई काम नहीं मिला, इस कारण वह अपने पुराने घर में ही रहने लगी हैं।
