Raksha Bandhan 2025 Trending Song: भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 यानी शनिवार को मनाया जा रहा है। त्योहार को को लेकर सुबह से ही देशभर में उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। घरों में भोर होते ही राखी को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर-भाई इस दिन फोटो जरूर क्लिक करता है। वहीं आजकल तो सोशल मीडिया पर रील्स, स्टोरी या व्हाट्सएप स्टेटस का क्रेज काफी देखने को मिलता है। अगर आप भी रील्स बनाने के शौकीन हैं तो ज्यादा से ज्यादा व्यू पाने के लिए आप ट्रेंडिंग हिंदी सॉग्स पर रील बनाएं।
Raksha Bandhan Wishes and live SEO
यादों से बांधा (रक्षाबंधन)
इंस्टाग्राम में इस समय ‘यादों से बांधा’ गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। आप भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के सॉग ‘यादों से बांधा’ पर रील वीडियो बना सकते हैं।
मेरा भाई तू मेरा जान है
भाई-बहन राखी पर एक-दूसरे के साथ ‘मेरा भाई तू मेरा जान है’ गाने पर वीडियो बना सकते हैं। साथ ही अपनी फोटो को भी बैकग्राउंड में ये म्यूजिक लगाकर पोस्ट कर सकते हैं।
भाई तू ताकत है तू मेरी
भाई तू ताकत है तू मेरी जानू आदत जानू तेरी। तुझसे रोशन है मेरा जहां। ओ भैया तेरे बिन खुशिया कहां…ये गाना भी भाई-बहन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसपर भी आप रील बना सकते हैं।
तेरे साथ हू मैं
रक्षाबंधन फिल्म का गाना तेरे साथ हू मैं भी काफी बेस्ट है। आंसू छुपाके तेरा भाई हंसेगा, डोली को कंधा देगा और ये कहेगा.. पर भी आप वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
फूलों का तारों का कहना है, एक हजारों में मेरी बहना
ये गाना एवरग्रीन है। इसके साथ भी आप फोटो या वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। रील पर ज्यादा व्यूज पाना चाहती हैं, तो इसे पोस्ट करते समय सही टैग का इस्तेमाल करें।
मेरे भैया मेरे चंदा
अगर आप पुराने गानों का शौक रखते हैं, तो इस गाने पर रील बनाएं। फिल्म काजल का यह गीत हर साल रक्षाबंधन के मौके पर खूब सुना और शेयर किया जाता है।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 पर बहन को दें ये खास गिफ्ट, पूरे साल करेंगी आपको याद