उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। चुनाव के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। सियासी गलियारों में टिकैत ने आगामी यूपी चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। इसी को लेकर एक इंटरव्यू में उनसे सवाल भी पूछा गया था। ‘आजतक’ के साथ बातचीत में उनसे सवाल पूछा गया था, ‘लोग तो कह रहे हैं कि राकेश टिकैत भी चुनाव में उतर सकते हैं।’

इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हम क्या अपना एफिडेविट दे दें। हमारी जुबान ही हमारा एफिडेविट है। हम बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि मैं इस चुनाव में बिल्कुल नहीं लड़ूंगा। हमारे आंदोलन का उद्देश्य अपनी मांगों को लेकर है। यदि कोई व्यक्ति हमारे यूनियन से चुनाव लड़ना चाहे तो हम नहीं रोक सकते हैं। क्योंकि जो भी व्यक्ति 18 साल का हो जाता है तो किसी को भी वोट दे सकता है और कभी भी चुनाव लड़ना चाहे तो लड़ भी सकता है। हमारा मतलब हमारे से है, हम किसी अन्य सदस्य की गारंटी नहीं ले सकते।’

राकेश टिकैत ने अगला सवाल पूछा गया था, ‘मतलब आप खुद नहीं लड़ेंगे, लेकिन दूसरे लोगों को तो चुनाव लड़वाएंगे। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि आप पीछे से चुनाव लड़वा रहे हैं।’ इसके जवाब में बीकेयू प्रवक्ता कहते हैं, ‘लड़वा तो चुनाव पूरा देश रहा है। आप ही बताओ कि कैसे चुनाव लड़वा रहे हो। हम तो चाहते हैं कि आप भी चुनाव लड़वाओ। क्या आपके यहां भी व्हिप जारी होती है कि कौन व्यक्ति किसे वोट देगा। हम तो किसान को सड़क पर लड़वा रहे हैं। हम पहले भी कह चुके हैं कि चुनाव से हमारा कोई लेना या देना नहीं है। फिर बार-बार एक सवाल का जवाब देने का कोई मतलब नहीं है।’

धारा 370 पर राकेश टिकैत? एक अन्य इंटरव्यू में राकेश टिकैत से महबूबा मुफ्ती और धारा 370 को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘हमारी इन सब चीजों से क्या मतलब है। चुनाव आने वाले हैं तो आप लोग और सरकार इस पर फैसला करे। पहले सरकार ने एक साल तक इस आंदोलन को चलने ही क्यों दिया था? हम इस मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहते हैं। हमारे से आप किसान को लेकर सवाल करो।’