जहां शेयर बाजार की बात हो, वहां राकेश झुनझुनवाला का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं है। राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार की दुनिया में इस कदर पहचान बनाई है कि आज उन्हें इस दुनिया का ‘द बिग बुल’ भी कहा जाता है। हालांकि राकेश झुनझुनवाला ने यहां तक पहुंचने के लिए शुरुआत एक छोटी सी रकम से ही की थी। लेकिन जब उन्होंने शेयर बाजार में कदम रखने का फैसला किया था तो उनके पिता ने ही उन्हें पैसे देने से मना कर दिया था और कहा था कि खुद कमाओ और फिर लगाना।

इस बात का खुलासा खुद राकेश झुनझुनवाला ने एक इवेंट के दौरान किया था। राकेश झुनझुनवाला ने इवेंट में बताया था कि उन्होंने पांच हजार रुपये से शेयर बाजार में निवेश शुरू किया था। उन्होंने इस बारे में कहा था, “जब बीकॉम किया तो पिताजी ने पूछा था कि अब क्या करोगे, तो मैंने जवाब दिया कि शेयर बाजार करूंगा। पिताजी ने कहा, ‘वहां सारा पैसा गंवा बैठे तो कोई नौकरी नहीं देगा। इसलिए पहले सीए करो।”

पिता ने पैसे देने से कर दिया था मना: राकेश झुनझुनवाला ने इस बारे में आगे बताया, “मैंने सीए किया, जब सीए पूरा हो गया तो पिताजी ने पूछा कि अब क्या करोगे, मेरा जवाब था कि मैं शेयर बाजार में निवेश करूंगा। लेकिन तब भी उन्होंने कहा, ‘इसके लिए पैसे मुझे मत मांगना। तुम नौकरी करो, मुंबई में पहले से ही घर है। फिर अपना कमाया हुआ पैसा इस बाजार में लगाना।”

राकेश झुनझुनवाला ने पिता के बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “उन्होंने मुझे समझाया कि दुनिया आपकी है, निडर बनो, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, लेकिन मेरा पैसा नहीं।” शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि उनके इस सफर में उनके बड़े भाई ने भी मदद की थी, जिन्होंने पहले ही सीए किया हुआ था।

2 करोड़ रुपये से बनाए 20 करोड़: बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के इस सफर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्होंने दो करोड़ रुपये से तीन घंटे में ही 20 करोड़ रुपये बना लिये थे। इस बारे में उन्होंने बताया था, “1989 का बजट आने वाला था, मैंने दो करोड़ इस उम्मीद में लगाए कि बजट अच्छा होगा। उस दौरान बजट शाम को आता था और बाजार 6 से 9 बजे तक खुलता था। शाम के छह बजे मेरी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये थी और रात के 9 बजे तक वह 20 करोड़ रुपये हो गई।”