Raj Anadkat of TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से दर्शकों के दिलों में बसा है। इस शो की शुरुआत से ही टप्पू सेना लाइमलाइट में रही है। टप्पू सेना के सेनापति यानी लीडर के रूप में टप्पू का किरदार हमेशा से ही चर्चित रहा है। शो की शुरुआत से टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभा रहे थे। लेकिन जब शो में टप्पू को यंग लुक में दिखाने का टाईम आया तो शो के प्रोड्यूसर्स ने भव्य गांधी को रिप्लेस कर राज अनादकट को शो का हिस्सा बना लिया। फिलहाल राज ही इस शो में टप्पू का रोल अदा कर रहे हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

कितनी लेते हैं फीस – राज शो में बहुत अहम किरदार निभा रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू का रोल हमेशा से ही शो की जान रहा है। ऐसे में उनके फैन्स यह जानना चाहते हैं कि इस शो से उनको कितनी फीस मिलती है? आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्टस में यह बताया गया है कि राज एक दिन शूटिंग करने के 55 से 60 हजार रूपये तक फीस लेते हैं।

दर्शकों के दिलों में बनाई है खास जगह – तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों ने टप्पू के रूप में भव्य गांधी को खूब प्यार दिया है। जब शो में टप्पू के तौर पर राज अनादकट को लाया गया तो शो के प्रोड्यूसर्स को भी इस बात का खासा ख्याल था कि दर्शक टप्पू के रूप में राज को अपना लें और ऐसा ही हुआ। राज शो में आते ही शो का एक खास हिस्सा बन गए और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ही ली।

आपको बता दें कि राज सोशल मीडिया (Raj Anandkat on Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टिंग शेड्यूल और फेमिली टाईम के बाद वो ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिताना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो राज को अपनी लाइफ को एन्जॉय करना बहुत पसंद है। उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर फैन्स से मिले प्यार की वजह से ही आज वो इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं।