दोबारा माँ बनने का अनुभव आपके लिये बेशक ही उत्साह भरा होता है। लेकिन जब आप अपने परिवार को बढ़ाने जा रही हैं तो आपको अपने और आने वाले नन्हें मेहमान के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना होता है। चूंकि आप एक बार प्रेग्नेंसी को अनुभव कर चुकी है इसलिये आपके लिये यह उतना मुश्किल नहीं होगा लेकिन दूसरी प्रेग्नेंसी में सभी चीजें पहली की तरह नहीं होती हैं। इसलिये आपको कुछ बातों का ख्याल जरुर रखना चाहिए।

अधिक थकान
दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर आपको अधिक थकान महसूस हो सकती है। यह सामान्य है इसलिये घबराएं नहीं। समस्या बढ़ने पर आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

डिलीवरी में कम समय
दूसरी बार माँ बनने पर आपको डिलीवरी के लिए अधिक समय नहीं लेना होगा। पहली बार बच्चे को जन्म देने पर सर्विक्स थोड़ा लचीला हो जाता है जिससे यह दूसरी बार में बच्चे के जन्म में कम समय लगता है।

मॉर्निंग सिकनेस
दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर अगर आपको लग रहा है कि गर्भावस्था के लक्षण जैसे थकान, उल्टी, मितली, मॉर्निंग सिकनेस आदि कम हो जाएंगे तो आप गलत है क्योंकि दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर आपको पहले की तरह ही मॉर्निंग सिकनेस का अनुभव करना पड़ेगा।

दूसरी प्रेग्नेंसी आसान हो सकती है
आमतौर पर दूसरी बार प्रेग्नेंट होना आपके लिए पहले से थोड़ा आसान हो सकता है क्योंकि आप यह पहले एक बार अनुभव कर चुकी होती है जिससे आप कम तनाव में होती हैं और सभी चीजों को अच्छे से मैनेज कर पाती हैं।