Lisa Haydon Post-Pregnancy fitness tips: लीजा हेडन एक बेहतरीन और कॉन्फिडेंट मॉडल होने के साथ-साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री भी हैं। साथ ही वह अपनी फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से अपने बॉडी को शेप में लाया है। लीजा हेडन ने प्रेग्नेंसी सिर्फ दो महीने के बाद ही अपने शरीर को पहले जैसा बना लिया। अगर आपने भी प्रेग्नेंसी के बाद वेट गेन कर लिया है तो लीजा हेडन के बताए गए तरीकों की मदद से अपने वजन को कम कर सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आपका शरीर वापस से प्रेग्नेंसी से पहले वाला हो जाएगा और इन टिप्स का आपके शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा।
योगा:
प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद लीजा हेडन ने योगा करना शुरू कर दिया था। योगा ना सिर्फ शरीर को फिट रखता है बल्कि शरीर के एक्सट्रा फैट को भी आसानी से बर्न करने में मदद करता है। रोजाना सुबह वह नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट योगा जरूर करती हैं।
हेल्दी डाइट:
लीजा हेडन ने बताया है कि वह रोजाना सुबह ब्रेकफास्ट में फल और अंडे का सेवन करती हैं। फल और अंडे में प्रोटीन और फाइबर के अलावा और भी कई तत्व होते हैं जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे आपको अस्वस्थ खाने की इच्छा नहीं होती है।
एक्सरसाइज:
लीजा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद वह योगा के साथ-साथ एक्सरसाइज भी करना शुरू कर दिया था। रोजाना सुबह 6 बजे वह एक्सरसाइज करती हैं। खासतौर पर पिलेट्स क्योंकि इससे शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट आसानी से बर्न हो जाता है।
ब्रेस्टफीडिंग:
लीजा हेडन ने बताया कि ब्रेस्टफीडिंग का सिर्फ बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने में भी मदद करता है। ब्रेस्टफीडिंग करवाने से शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट बर्न होता है और आपकी बॉडी शेप में आती है।
(और Lifestyle News पढ़ें)

