भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) टीवी के पॉपुलर और क्यूट कपल्स ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। भारती सिंह ने बताया कि लगभग 6 महीनों से वह ऑन कैमरा अपना प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) कर रही हैं क्योंकि वह चाहती थीं कि प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आने की गुड न्यूज़ (Good News) वह कैमरे पर रिकॉर्ड कर सकें।

वीडियो में भारती, टॉयलेट में नजर आती हैं और उनके हाथ में प्रेग्नेंसी किट है जैसे ही प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव (Positive pregnancy test) आया भारती सिंह खुशी से उछल पड़ी। वह कहती हैं 6 महीने से मैं इस मोमेंट को कैप्चर करना चाहती थी और अब जाकर ये मोमेंट आया है। मैं मां बनने वाली हूं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दोनों बहुत खुश नज़र अ रहे हैं। लेकिन मां बनने से पहले आपको कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए, आइये जानते हैं कि बच्चा आने से पहले माता-पिता को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

बच्चे की देखभाल: शहरों में रह रहे परिवारों में बच्चे की परवरिश के लिए कोई नहीं होता। आजकल एकल परिवार (Nuclear family) में यह समस्याएं होती हैं। जहां बड़े-बुज़ुर्गों के मौजूदगी ना रहने की वजह से बच्चे की देखभाल (Baby Care) माता-पिता को ही करनी होती है। ऐसे में बच्चे के आने से पहले उसके देखभाल के लिए कोई न कोई रास्ता तलाश लें। इसके लिए स्पेशल बेबी केयर वर्कशॉप्स (Baby care workshops) भी अटेंड कर सकते हैं।

नियमित चेकअप: गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर से मिलकर फॉलोअप करें और जरुरी टेस्ट के बारे में बातचीत करें। गर्भावस्था के दौरान जरुरी सभी चेकअप्स कराएं और बच्चे के विकास से संबंधित सभी जानकारियों पर ध्यान दें।

ख्याल रखें: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं का मूड स्विंग होना आम बात है। यह गर्भवती महिलाओं में हार्मोनल बदलावों (Hormonal Changes) के कारण होता है। ऐसे में पति इस बात के लिए तैयार रहे कि उनकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ सकता है। इसलिए मूड स्विंग (mood swings), चिड़चिड़ापन (irritation) और इमोशनल होने पर उनका साथ दें।

बच्चे का भविष्य: इस दुनिया में बच्चे के आने से पहले उसके स्कूल एडमिशन या पढ़ाई के लिए विदेश जाने के लिए पैसे जुटाने की तैयारी जितनी जल्दी शुरू करेंगे, वह उतना बेहतर साबित हो सकता है। इसलिए बच्चे की फाइनेंशियल सिक्योरिटी (financial security) के बारे में भी पहले से प्लान कर लें।