पेड़-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है? एक छोटा सा पौधा भी आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है। इसके अलावा ये ताजी और साफ हवा देकर सेहत को और भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है, लेकिन जरा सोचिए अगर यही पौधा आपको और आपके घर में मौजूद पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाने लगे तो? जाहिर है ये पढ़कर आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि एक पौधा हमें किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है भला? ऐसे में आपको बता दें कि सभी प्लांट्स हमें फायदा ही पहुंचाएं, ये जरूरी नहीं है। हमारे आसपास कई ऐसे पौधे भी होते हैं, जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इनके संपर्क में आने पर ये जहरीले और जानलेवा भी हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं।

व्‍हाइट स्नेकरूट प्लांट (White Snakeroot)

व्‍हाइट स्नेकरूट प्लांट की खूबसूरती पल भर में किसी का भी मन मोह सकती है। इस पौधे में सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल उगते हैं। हालांकि, नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस पौधे के सफेद फूलों में ट्रेमेटोल नाम का विषैला अल्कोहल पाया जाता है। अगर ये अल्कोहल गलती से भी इंसान के मुंह में या आपके पेट्स के मुंह में चला जाए, तो इसके सेवन से शरीर में जहर भी फैल सकता है।

ओलिएंडर प्लांट (Oleander Plant)

ओलिएंडर प्लांट के गुलाबी फूल भी दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इस पौधे में पाया जाने वाला कार्डियक ग्लाइकोसाइड आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। इसके सेवन से उल्टी, चक्कर, लूज मोशन के साथ कोमा में जाने का खतरा रहता है। इसके अलावा इस प्लांट की पत्तियों को छूने भर से आपको शरीर में तेज खुजली और जलन का अहसास हो सकता है।

सेर्बेरा ओडोलम (Cerbera odollam)

इस प्लांट को सुसाइड ट्री के नाम से भी जाना जाता है। केरल और आसपास के समुद्री तटीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले इस पौधे के कारण अबतक कई मौत के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में अगर आपके घर के आंगन में या आसपास कहीं भी ये पेड़ या इसका छोटा सा पौधा भी मौजूद है, तो इसे तुरंत वहां से हटा दें। दरअसल, इस पेड़ पर उगने वाले फल के बीज में सरबेरीन नामक एक तत्व पाया जाता है, जो बेहद जहरीला होता है। अगर सरबेरीन की जरा सी भी मात्रा पेट के अंदर चली जाए, तो व्यक्ति को उल्टी, डायरिया की परेशानी से लेकर जान जाने तक का खतरा रहता है।

रोजरी पी (Rosary Pea)

रोजरी पी का पौधा भी देखने में बहुत सुंदर होता है, लेकिन ये उतना ही घातक भी है। हालांकि, यह जंगल में पाया जाता है लेकिन इसके बीज की खूबसूरती देख कोई भी इसे घर या बगीचे में लगाने की गलती कर सकता है। हम यहां आपको ऐसी गलती से बचने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, इस पौधे के खूबसूरत बीजों में एब्रिन नामक घातक प्रोटीन पाया जाता है, जिसकी केवल 3 ग्राम मात्रा भी एक वयस्क को मारने के लिए काफी है।

डेडली नाइटशेड (deadly nightshade)

इन सब के अलावा डेडली नाइटशेड प्लांट भी घर में या घर के आसपास लगाना भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस पेड़ के डंठल, पत्तियों, बेरीज और जड़ों में ट्रोपाइन और स्कोपोलामाइन मौजूद होता है। इसके सेवन से पैरालायसिस का खतरा बढ़ जाता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।