Tips to remove pimples: आज की खराब जीवन-शैली व अनहेल्दी खानपान के कारण लोगों में पिंपल्स की समस्या बेहद आम है। जहां लोग अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लाखों तरीके अपनाते हैं वहीं, एक पिंपल आपके चेहरे को बिगाड़ने के लिए काफी है। कई बार तो चेहरे पर किए गए ब्यूटी उत्पाद और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के कारण भी चेहरा इतना सेंसेटिव हो जाता है कि उस पर बार-बार पिंपल्स निकल आते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। लेकिन फेस पर मुंहासें क्यों हो रहे हैं, इस बात की ओर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक है मोबाइल फोन का अधिक प्रयोग। आइए जानते हैं मोबाइल यूज करने से पिंपल्स का क्या है कनेक्शन-

कैसे मोबाइल फोन है चेहरे के लिए खतरनाक: अधिक देर तक मोबाइल चलाने से दिमाग के साथ-साथ स्किन पर भी नेगेटिव असर पड़ता है। एक स्टडी की मानें तो स्मार्टफोन का ज्यादा प्रयोग करने वाले लोगों में मुंहासों की समस्या दूसरों की तुलना में अधिक है। इसके पीछे वजह ये बतायी जाती है कि जब हम काफी देर तक स्मार्टफोन को कान में लगाकर बात करते हैं तो उसमें चिपके कई तरह के बैक्टीरिया हमारी स्किन के पोर्स में चले जाते हैं, जिससे मुंहासे हो सकते हैं। वहीं, ये अनदेखे बैक्टीरिया फोन के जरिये हमारे हाथों में भी चले जाते हैं और जब हम उसी हाथ से अपने चेहरे को छूते हैं तो उससे भी पिंपल्स निकल आते हैं। ऐसे में अगर आपको फोन पर ज्यादा देर तक गप्पें लड़ाना है तो ईयर फोन का इस्तेमाल करें, साथ ही मोबाइल को छूने के बाद हाथों को भी अच्छे से धोएं।

स्ट्रेस और मुंहासे: चेहरे पर मुंहासे होने के और भी कई कारण हो सकते हैं। शोध के अनुसार स्ट्रेस या डिप्रेशन में रहने वाले लोगों के चेहरे पर ज्यादा मुंहासे निकलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिस समय व्यक्ति चिंता या तनाव में होता है उस वक्त उसके शरीर में कॉर्टिसोल नामक स्ट्रेस हार्मोन का फ्लो बढ़ जाता है। इस हार्मोन के बढ़ने के कारण शरीर की स्किन ग्लैंड में सीवम नाम के हार्मोन का फ्लो भी ज्यादा होने लगता है, इसी वजह से चेहरे पर अधिक पिंपल्स होने लगते हैं।

केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स: कई लोग सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए किसी भी ब्यूटी क्रीम या कोई अन्य ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। इन सबके वजह से भी चेहरे पर मुंहासे होने लगता हैं। सुंदर दिखने का चस्का आमतौर पर युवाओं में देखने को मिलता है जिस वजह से युवा अक्सर पिंपल्स के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा, वैसे लोग जिनकी त्वचा ऑयली या तैलीय होती है, उन्हें दूसरों की तुलना में पिंपल्स का सामना ज्यादा करना पड़ता है।