महिलाएं त्वचा पर मौजूद अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। वैक्सिंग से त्वचा क्लीन होने के साथ ही मुलायम भी बनती है। ऐसे में कभी महिलाएं ब्यूटी पॉर्लर जाकर तो कभी घर में ही वैक्स करती हैं। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि कुछ महिलाओं की त्वचा पर वैक्सिंग के बाद छोटे-छोटे दाने निकल जाते हैं। इन दानों में खुजली, जलन और सूजन से काफी परेशानी होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घरेलू उपायों के जरिए भी वैक्सिंग के बाद त्वचा के इन छोटे-छोटे दानों से छुटकारा पाया जा सकता है।

सेब का सिरका: सेब का सिरका स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर है। लेकिन इसके अलावा यह वैक्सिंग के बाद त्वचा से सूजन और दाने को हटाने में भी मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका मिला लें। फिर इस पेस्ट को रुई की मदद से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। जब स्किन सूख जाए तो पानी से इसे धो लें। सेब के सिरके में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण सूजन को कम करने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल: स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके लिए वैक्सिंग के बाद त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाकर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। एलोवेरा जेल में मौजूद पोषक तत्व त्वचा के बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं।

नारियल का तेल: नारियल के तेल में फेनोलिक एसिड और पॉलीफेनोल जैसे एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा पर दाने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। वैक्सिंग के बाद स्किन की सूजन से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल लगा लें। फिर हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें। पांच मिनट तक मसाज करने के बाद त्वचा को पानी से धो लें।

ऑलिव ऑयल: इसके लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल में दो-तीन बूंदें टी-ट्री ऑयल बूंद मिला लें। फिर इस तेल को वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से त्वचा की मसाज करें। रातभर स्किन को ऐसे ही छोड़ दें, सुबह उठकर हाथ-पैरों को ताजे पानी से धो लें। ऑलिव और टी-ट्री ऑयल के इस्तेमाल से सूजन और दाने को कम करने में मदद मिलती है।