सिर में किसी भी कारण से होने वाले दर्द को सिरदर्द कहते हैं। जब सिर में दर्द हल्का होने लगे और असहनीय होने पर धीरे-धीरे बढ़ जाए तो उस दर्द को सिरदर्द समझ लेना चाहिए। सिरदर्द सिर के किसी भी हिस्से में होने वाला दर्द है।
सिरदर्द सिर के एक या दोनों तरफ हो सकता है। यह सिर के एक बिंदु से शुरू होकर पूरे सिर तक फैल जाता है या किसी खास जगह पर होने लगता है। यह दर्द तेज या हल्के दर्द के रूप में प्रकट हो सकता है जो सिर में सनसनी पैदा करता है, सिरदर्द धीरे-धीरे या अचानक उत्पन्न हो सकता है और एक घंटे से लेकर कई दिनों तक रह सकता है।
सिरदर्द की समस्या काफी आम है। बुखार या सर्दी-जुकाम होना सामान्य माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यह सिरदर्द गंभीर रूप ले सकता है। इसलिए सिरदर्द को हमेशा नजरअंदाज करना सेहत के लिए घातक हो सकता है। खासकर अगर आपके सिर के बाईं ओर दर्द होता है, तो यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है। आइए जानते हैं सिर के बाईं ओर दर्द होने के क्या कारण होते हैं, इसके लक्षण और उपचार क्या हैं?
सिर के बाईं ओर दर्द के कारण
सिरदर्द की कुछ स्थितियों में सिर के बाईं ओर दर्द होता है। इसका कारण माइग्रेन, क्लस्टर, ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक और संक्रमण हो सकता है। ऐसे में अगर आपको बायीं ओर सिरदर्द हो रहा है तो इस स्थिति को नजरअंदाज करने से बचें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।
बाईं ओर सिरदर्द के लक्षण
बायीं ओर सिर दर्द अपने आप में एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा इसके कारण के आधार पर आपको अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं। पसंद करना-
माइग्रेन: इस स्थिति में आपको बायीं ओर सिर दर्द के साथ जी मिचलाना, उल्टी, चक्कर आना जैसी समस्या हो सकती है।
क्लस्टर सिरदर्द: सिर दर्द के साथ-साथ आपको नाक बहना, आंखों से पानी आना, चेहरे पर पसीना आना जैसी समस्या हो सकती है।
साइकोजेनिक सिरदर्द: गर्दन में दर्द, सुस्त महसूस होना जैसी समस्या हो सकती है।
बाईं ओर सिरदर्द उपचार
बायीं ओर सिर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए इसके कारणों को जानना जरूरी है। इन कारणों का इलाज करके आप सिरदर्द की समस्या को कम कर सकते हैं। वहीं मैग्नीशियम की कमी से सिर दर्द होता है। ये मिनरल नर्व और मसल्स फंक्शन्स को रेगुलेट करने में बॉडी की मदद करता है. जिससे ब्लड प्रेशर लेवल मेंटेन रहता है। मैग्नीशियम की कमी माइग्रेन होने की वजहों में से एक है।