Onion juice with vitamin E: प्याज के रस को हमेशा से बालों के लिए फायदेमंद माना गया है। दरअसल, प्याज के रस में सल्फर की अच्छी मात्रा होती है जो कि स्कैल्प सेल्स को खोलते हैं और फिर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा प्याज का रस स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या को कम करने के साथ बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। लेकिन, सवाल ये है कि इसका इस्तेमाल कैसे करें (How to use Onion juice with vitamin E) , क्या है इसके अन्ये फायदे। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

प्याज के रस में मिलाकर लगाएं विटामिन ई-Onion juice with vitamin E

आपको करना ये है कि प्याज का रस निकाल लें और फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल खोलकर मिला लें। इसके बाद कॉटन की मदद से स्कैल्प में इसे लगा लें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से झड़ते बालों की समस्या में कमी आती है, डैंड्रफ कम होता है और फिर बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

प्याज के रस में मिलाकर लगाएं विटामिन ई और चावल का पानी-Onion juice with vitamin e rice water

प्याज के रस में विटामिन ई मिलाकर लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है लेकिन जब आप इसे चावल के पानी के साथ मिलाकर लगाते हैं तो बालों का टैक्सचर अच्छा होता है। दरअसल, जब आप प्याज के रस में चावल का पानी और विटामिन ई मिलाकर लगाते हैं तो इससे बाल घने होते हैं और इनमें चमक भी नजर आती है। आपको ये काम सप्ताह में 2-3 बार करना है और इससे अपने स्कैल्प का मसाज करना है।

प्याज का रस और विटामिन ई के फायदे-Onion juice with vitamin e benefits

प्याज का रस और विटामिन ई दोनों ही स्कैल्प को साफ करने के साथ डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है। इससे स्कैल्प की त्वचा हेल्दी रहती है, स्किन पोर्स खुलते हैं और फिर बालों को पोषण मिलता है और बाल हेल्दी रहते हैं। इतना ही नहीं विटामिन ई और प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों का कोलेजन बूस्ट होता है, ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है और फिर बाल को पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। तो इन फायदे के लिए आप प्याज का रस और विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं प्याज से इंस्टेंट अचार कैसे बनाएं? बेस्वाद खाने में भी आ जाएगा स्वाद