उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दांव-पेंच शुरू हो गए हैं। छोटी पार्टियां हरसंभव मौके टटोल रही हैं। इन्हीं पार्टियों में से एक है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने साल 2017 में गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ा था और एक तरफा जीत हासिल की थी। चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में तब राजभर ने कुल 1 करोड़ 68 लाख 45 हजार 133 रुपए की संपत्ति बताई थी।
वहीं, उनके परिवार के पास कुल नकद राशि 1 लाख 22 हज़ार रुपए की थी। उनके बैंक खाते में 1 लाख 23 हजार 511 रुपए जमा थे। वहीं, उनकी पत्नी के तीन बैंक खातों में कुल राशि 1 लाख 50 हजार 109 रुपए थे। ओमप्रकाश राजभर के परिवार के बैंक खातों में कुल राशि 6 लाख 64 हजार 131 रुपए की थी। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर के पास एक एंबेसडर कार भी थी, जिसकी बाजार में कीमत एक लाख रुपए बताई गई थी।
पत्नी के पास कितनी है प्रॉपर्टी: राजभर ने बताया था कि उनके पास कुल 4 लाख 59 हजार रुपए की ज्वेलरी थी। इसमें 1 लाख 20 हजार रुपए की ज्वेलरी उनके पास थी और 1 लाख 89 हजार रुपए की ज्वेलरी उनकी पत्नी के नाम पर थी। दो बच्चों के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ज्वेलरी थी। अगर प्रॉपर्टी की बात करें तो ओमप्रकाश राजभर के पास एक खेत है जिसकी कीमत कुल 10 लाख रुपए थी। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर तीन प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई थी।
ओमप्रकाश ने की अखिलेश यादव की तारीफ: आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे। हाल ही में उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ की थी। राजभर ने इंडिया टुडे से कहा था, प्रदेश में अगर बीजेपी से कोई पार्टी मजबूती से लड़ सकती है, तो वह समाजवादी पार्टी ही है।
अगर समाजवादी पार्टी हमारे भागीदारी संकल्प मोर्चा से समझौता कर ले तो यूपी में बीजेपी कहीं दिखाई नहीं देगी। गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने भी साफ कर दिया था कि वह बड़े दलों के साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में ओमप्रकाश के साथ राजभर के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।