Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पिछले 12 सालों से दर्शकों को गुदगुदाने का काम कर रहे सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ज्यादातर स्टारकास्ट शुरू से ही इस धारावाहिक का हिस्सा हैं। कॉमेडी बेस्ड ये शो दर्शकों पर राज करने में हमेशा सफल हुआ है। वैसे तो इसमें दिखाए जाने वाले सारे ही किरदार प्रशंसकों को बेहद लुभाते हैं पर जेठालाल और दयाबेन की केमिस्ट्री को लोग खास तौर पर पसंद करते हैं। इस शो में कई कलाकार ऐसे भी हैं जो असल जिंदगी में भी रिश्तेदार हैं। आइए जानते हैं-

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दिशा वकानी के परिवार वाले भी निभा चुके हैं ये भूमिकाएं: दयाबेन के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस दिशा वकानी के ऑनस्क्रीन भाई सुंदरलाल रियल लाइफ में भी उनके भाई हैं। उनका असली नाम मयूर वकानी है। वहीं, इस एक्ट्रेस के रियल लाइफ पिताजी ने भी इस धारावाहिक में अपनी छोटी सी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

कोई बाप-बेटा तो कोई है भाई-भाई: शो में चंपक चाचा यानि कि जेठालाल के पिता की भूमिका निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट के दोनों जुड़वा बच्चे भी इस धारावाहिक में नजर आ चुके हैं। उनके दोनों बच्चों ने छोटे टप्पू के दोस्त की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, टप्पू की किरदार से घर-घर फेमस हुए भव्य गांधी भी धारावाहिक में उनके दोस्त बने गोगी यानि कि समय शाह के कजिन भाई हैं।

पति-पत्नी भी कर रहे हैं एक साथ कार्य: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा असल जिंदगी में इस सीरियल के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी हैं।

लॉकडाउन में ऐसे बिता रहे हैं समय: दर्शकों को अपने कॉमिक टाइमिंग से एंटरटेन करने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल का स्टारकास्ट इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री लॉकडाउन में अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं। घर की सफाई से लेकर गार्डनिंग तक कर रहीं हैं। साथ ही अपनी प्यारी सी बेटी से अपने हाथों में मेहंदी भी लगवाई। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शायरी भी सुना रही हैं।

वहीं, अध्यापक और गोकुलधाम के सेक्रेटरी मिस्टर भीड़े इन दिनों  घर से गाने गाकर और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इधर, गोगी यानि कि समय शाह भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर फैंस से कनेक्टेड रहते हैं।