रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरान होगी कि एशिया के सबसे अमीर परिवार में जन्में मुकेश और नीता अंबानी के बच्चे शुरुआत से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर किया करते थे। इस बात का खुलासा खुद नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में किया था।

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि आकाश, ईशा और अनंत को जमीन से जोड़े रखने और पैसों की अहमीयत सिखाने के लिए, उनका सामान्य बच्चों की तरह ही पालन-पोषण किया गया। इंटरव्यू में जब नीता से पूछा गया कि आप अपने तीनों बच्चों को जमीन से कैसे जोड़कर रखती हैं।

इस पर नीता अंबानी ने जवाब देते हुए कहा, “मुकेश और मैं दोनों ही एक मिडिल क्लास और जोइंट फैमिली में पले-बढ़े हैं। वहां पर बहुत सारा प्यार, करुणा, गर्मजोशी और समझ थी, लेकिन हमें बहुत-सी चीजें भी छोड़नी पड़ी। हमारे बच्चों ने हमें, मुकेश के माता-पिता और मेरे माता-पिता को देखा। उन्होंने हमारे मूल्यों को अपनाया।”

नीता अंबानी ने आगे बताया, “मेरे माता-पिता संताक्रूज में रहते थे और मैं बच्चों को चर्चगेट लेकर जाती थी। जहां से वह ट्रेन में बैठते थे। मेरी मां अहमदाबाद से आती थीं और वह उन्हें गुजरात मेल ट्रेन से लेकर जाती थीं। इसलिए उन्होंने लोकल ट्रांसपोर्ट में सफर किया है। मुझे लगता है कि बच्चों को जमीन से जोड़े रखना काफी महत्वपूर्ण है। मैं उन्हें सावर्जनिक जीवन से दूर रखती थी, वह अपने कमरे खुद साफ किया करते थे। मुझे अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करना पसंद नहीं है।”

एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने इस बात का खुलासा भी किया था कि ईशा, अनंत और आकाश कॉलेज जाने के लिए भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया करते थे। ईशा अंबानी ने येल यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ट ग्रेजुएट ऑफ बिजनेस से पढ़ाई की है। इसी तरह आकाश और अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

विदेश में रहने के बावजूद भी मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे कॉलेज जाने के लिए बस का इस्तेमाल करते थे।