एशिया के सबसे अमीर परिवार की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने साल 2018 में आनंद पीरामल से शादी रचाई थी। ईशा अंबानी की शादी में देश और विदेश के सभी बड़े सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे।
ईशा अंबानी अपनी मां नीता के बेहद ही करीब हैं। शादी के दौरान नीता, ईशा की विदाई पर फूट-फूटकर कर रोई थीं। शादी के एक साल बाद फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने बेटी की विदाई के दौरान उसे क्या सीख दी थी। नीता ने बताया था कि बेटी के ससुराल जाने के बाद उन्हें एडजस्ट करने में काफी परेशानी हुई।
नीता ने कहा कि जब ईशा अंबानी बोलीं कि वह ‘घर जा रही हैं’ तो उनके लिए यह बेहद ही कठिन समय था। एंटीलिया में मिलने आई ईशा जब वापस अपने घर जा रही थीं तो नीता के लिए एक यह क्षण बेहद कुछ खट्टा और मीठा था। लेकिन उन्होंने महसूस किया कि अब ईशा के पास उनका खुद का परिवार है, जिसकी उन्हें देखभाल करनी है।
वीडियो कॉल पर होती हैं बातें: नीता अंबानी ने इंटरव्यू में बताया था कि ईशा की शादी के बाद दोनों को ही एडजस्ट करने में काफी वक्त लगा था। उनके लिए वह कड़वा और मीठा दोनों ही तरह का अनुभव था। हालांकि, वह दोनों वीडियो कॉल पर एक-दूसरे के साथ जुड़ी रहती हैं। उन्होंने बताया था कि ईशा अब भी किसी पार्टी के लिए तैयार होते वक्त उन्हें वीडियो कॉल करती हैं।
नीता को टाइगर मॉम बुलाती हैं बेटी ईशा: वोग को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने अपनी मां को ‘टाइगर मॉम’ कहकर संबोधित किया था। ईशा ने बताया था कि बच्चे होने के बाद नीता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और पूरी तरह अपने बच्चों पर ध्यान देने लगी थीं। हालांकि, कुछ साल बाद जब नीता अपने काम पर वापस जाने लगीं तो वह बच्चों के पल-पल की जानकारी रखती थीं।
पढ़ाई को लेकर भी नीता काफी स्ट्रिक्ट थीं। वह एक भी दिन का स्कूल बच्चों को छोड़ने नहीं देती थीं।
