Nita Ambani Hobbies: मुकेश अंबानी का परिवार अपनी लाइफस्टाइल और महंगे शौक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने सरल स्वभाव के लिए तो जानी ही जाती हैं। स्टाइलिश और लैविश लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीता अंबानी को महंगी चीजों के कलेक्शन का शौक है। इसमें शूज से लेकर हैंडबैग तक शामिल है। मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में जिस ब्रांड की क्रॉकरी यूज होती है वह भी बेहद खास है।

जापान के नोरेटिक ब्रांड की क्रॉकरी होती है यूज: मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया में नोरिटेक ब्रांड की क्रॉकरी इस्तेमाल की जाती है। ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी ने नोरेटिक के 25000 सेट आर्डर किये थे। नोरेटिक जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड्स में से एक है। इस ब्रांड के बर्तन 50 पीस के सेट में आते हैं। हर क्रॉकरी सेट पर सोने की परत और कारीगरी रहती है।

जब नीता अंबानी को आया था फिल्मों का ऑफर, इस वजह से कर दिया था इंकार

धार्मिक स्वभाव की हैं नीता अंबानी: नीता अंबानी और उनका पूरा परिवार बेहद धार्मिक है। पूजा-पाठ और अनुष्ठान में उन सबकी गहरी आस्था है। अधिकांश मौकों पर देखा गया है कि पूजा-पाठ के मौके पर नीता लाल रंग के कपड़ों में नजर आती हैं।

लाल रंग के कपड़े पहनकर ही पूजा पर बैठती हैं नीता अंबानी; जानें वजह

शूज का भी है कलेक्शन: नीता अंबानी के पास जूतों का बड़ा कलेक्शन है। South China Morning Post के मुताबिक वो अपने जूते रिपीट नहीं करती। उनके पास जिम्मी चू, पेड्रो, गार्सिया, मर्लिन आदि लैविश ब्रांड्स के जूते हैं। उनके पास कई महंगे ब्रांड के पर्स भी हैं जिनमें Hermès Birkin का नाम भी शामिल है। बताया जाता है कि इसे उन्होंने अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाया है। इसमें 240 बेशकीमती हीरे जड़े हैं और 18 कैरेट सफेद सोने की कारीगरी भी है।