Nita Ambani and Tina Munim Ambani: रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की दोनों बहुएं नीता अंबानी (Nita Ambani ) और टीना अंबानी (Tina Ambani) अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नीता अंबानी का जहां फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है, वहीं टीना अंबानी 80 के दशक की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, हालांकि फिलहाल वह लाइमलाइट से नदारद हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं दोनों देवरानी और जेठानी का बॉन्ड कैसा है।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के जाने-मानें रसूखदार उद्योगपतियों में से एक हैं। वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, उन्होंने हर संकट के समय में अपने भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनके परिवार का साथ दिया है। वहीं दोनों की पत्नियां नीता अंबानी और टीना अंबानी में भी एक खास बॉन्डिंग देखी जाती है। दोनों शादी और पारिवारिक समारोह में एक साथ नजर आती हैं। दोनों को लेकर आज तक किसी भी तरह के मतभेद या मनमुटाव जैसी खबरें भी सामने नहीं आई हैं। ऐसे में लगता है कि यह दोनों एक बेहद ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं।
पेशे से जहां टीना अंबानी (Tina Munim Ambani) ने बतौर एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम किया है, वहीं नीता अंबानी शादी से पहले एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं। हालांकि शादी के बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। टीना अंबानी, जो शादी से पहले फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस दुनिया से ताल्लुक रखती थी, वह शादी के बाद उससे बिल्कुल दूर हो गईं, लेकिन, वहीं नीता अंबानी शादी के बाद काफी सुर्खियों में रहने लगी। वह कभी बॉलीवुड सितारों तो कभी क्रिकेटरों के साथ नजर आने लगीं।
टीना और नीता (Nita Ambani) ने व्यापार में बंटवारे के दौरान भी काफी समझदारी दिखाई। पटवारी के दौरान भी दोनों के रिश्तो में किसी तरह की कड़वाहट की खबरें सामने नहीं आईं। इस दौरान मीडिया में दोनों ने बेहद ही सूझबूझ और समझदारी के साथ बातें कीं। इसके अलावा, नीता अंबानी और टीना अंबानी इवेंट्स में भी कई बार साथ नजर आती हैं।
वहीं, दोनों की रुचियों की बात करें तो नीता और टीना एक-दूसरे से काफी अलग है। जहां जेठानी नीता को स्विमिंग और बुक रीडिंग के अलावा क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट है, तो वही टीना अंबानी पिछले 17 सालों से आर्ट से जुड़ी हैं। टीना को आर्ट और पेंटिंग का काफी शौक है। वह विलुप्त हो रही चित्रकला के संरक्षण को लेकर भी काफी काम कर रही हैं।

